अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

सीमा त्रिखा का सपना होगा पूरा-अगले वर्ष मोदी के जन्मदिन पर फरीदाबाद को मिलेगा बडख़ल झील का तोहफा: कृष्णपाल गुर्जर

78 करोड की लागत से झील होगी गुलजार, यहां होने वाला नौका विहार सभी को अपनी ओर करेगा आकृषित

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 जुलाई। बडखल की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा बढखल झील को पुराने अस्तित्व में लाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। जल्द ही बडख़ल झील फिर से सैलानियों का पसंदीदा स्थल बनेगा तथा यहां होने वाला नौका विहार सभी को अपनी ओर आकृषित करेगा। पिछले 28 सालों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही बडख़ल झील अब फिर से अपने पुराने अस्तित्व में लौटेगी तथा एनसीआर का पिकनिक प्वाईंट बनकर सैलानियों को लुभाएगी। इसी के साथ बडखल की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा देखा गया सपना भी पूरा हो जाएगा। यह दावा केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पत्रकारों के समक्ष किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की पहचान के रूप में जानी जाने वाली बडख़ल झील में भी अब जल्द की नौकायान होगा। उन्होंने दावा किया है कि अगले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सिंतबर 2023 के दिन फरीदाबाद की जनता को यह बडा तोहफा सोंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बढख़ल की विधायक सीमा त्रिखा की जिद थी कि बढख़ल झील को गुलजार किया जाए तथा उन्होंने बार-बार मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष बढख़ल झील को पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए कहतीं रहीं, इसलिए अब इसके गुलजार होते ही उनका सपना पूरा हो रहा है। श्री गुर्जर आज बढख़ल के ग्रे फाल्कन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ बढख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद विकास प्राधिकरण की सीईओ गरिमा मित्तल व एसीईओ अभिषेक मीना, ललित अरोडा, रामजीलाल व कार्यकारी अभियंता अरविंद शेखावत के अलावा बडखल विधानसभा प्रभारी हरेन्द्र भडाना, मंडल अध्यक्षों में अमित आहुजा, सतेन्द्र पांडे व कमल शर्मा, तीनों मंडल प्रभारी भारती बाकुनी, मानसिंह व मनोज वशिष्ट, जिला महामंत्री डॉ. आरएन सिंह, मूलचंद मित्तल, सुरजीत नागर, कन्हैया गर्ग, अशोक शर्मा आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।
78 करोड रूपये से महकेगी बडखल झील: सीमा त्रिखा, जताया मुख्यमंत्री मनोहरलाल व कृष्णपाल गुर्जर का आभार
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने इस झील के कार्य को पूरा कराने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ-साथ हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव सहित सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बडखल झील किसी भी मायनों में श्रीनगर की डल झील व नैनीताल की नैना झील से कम नहीं है। इससे पुन: निर्मांण के बाद यह एनसीआर का मुख्य पर्यटन केन्द्र बन जाएगी। वहीं बढख़ल झील में पानी भरने से जहां झील के साथ लगते बढखल विधाननसभा क्षेत्र का जल स्तर तो ऊंचा होगा ही, वहीं यहां पर्यावरण भी शुद्ध होगा। जिससे यहां के लोगों को बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए राज्य सरकार लगभग 78 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। जिससे की सूखी पडी इस झील पर फिर से रौनक लाई जा सके और अगर कुछ राशी की कमी पडी तो सरकार और भी मंजूर करेगी। उन्होंने कहा कि इस झील को भरने के लिए 22.5 करोड की लागत से एसटीपी प्लांट बनाया गया है जिसमें फरीदाबाद के सेक्टरों का सीवर का पानी 3 बार ट्रीटमेंट करके झील में डाला जाएगा इसके बाद लेख बैड स्तह पर वेंटो नाईट से लिपाई की जाएगी जिसपर 2 करोड की राशी खर्च होगी। झील पर सीडियों से उतरते ही पहले 2 बांध बनाए जाएंगे और समस्त ऐरिया को सुन्दरता प्रदान की जाएगी वहीं कोई दुर्घटना न हो इसके लिए लाहे की ग्रिल भी लगाई जाएगी। इसके अलावा एक बडी पार्किंग भी होगी जिसमें ऐस्लिेटर लिफ्ट लगाई जाएगी वहीं पानी पीने के लिए बडा टेंक भी बनाया जाएगा।
बता दें कि फरीदाबाद की यह बडखल झील किसी भी मायनों में श्रीनगर की डल झील व नैनीताल की नैना झील से कम नहीं है। देश की प्रधानमंत्री रही श्रीमती इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल तथा फिल्म स्टार दलीप कुमार की यह फेवरेट स्थानों में से एक थी जहां वह आकर रूकते थे। यहां रोजाना सैलानियों का जमावडा रहता था तथा झील में चलती नाव दृश्य को मनमोहक बनाती थीं। जिले के लोगों के लिए यह सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल था जहां लोग अपने बच्चों के शादी-विवाह भी पक्का करते थे, वहीं दा बर्निंग ट्रेन सहित कई हिन्दी फिल्मों की शूटिंग भी इसी झील पर हुई थी। इसके अलावा टीवी सीरियल व टेली फिल्म निर्माताओं का पह पसंदीदा स्थान था। लेकिन पिछली सरकारों की उदासीनता व अवैध खनन की वजह से इस झील में पानी सूख गया और पिछले 28 सालों से यह झील सूखी पडी होने के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। अब यहां पर्यटक आते ही नहीं। लेकिन बढखल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनते ही सीमा त्रिखा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष इस सूखी झील को भरने की अपील की। जिसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की डयूटी लगाकर इस सूखी झील को भरने के लिए विशेष बजट का प्रावधान कर योजना को अमलीरूप प्रदान करने के आदेश दिए। जिसके तहत अब फरीदाबाद के सेक्टर-21 में एक एसटीपी तैयार किया गया जहां तीन स्तर पर पानी की सफाई करके पाईप लाईन द्वारा बढखल झील तक पानी ले जाया जाएगा। इस योजना पर लगभग 78 करोड़ रूपये खर्च होंगे। वहीं योजना के अनुसार पहले पूरी झील में विंटो नाईट(चिकनी मिट्टी)से लेप कर पानी छोडकर सूखी मिट्टी से जमीन को नम किया जाएगा उसके बाद लबालब पानी भरकर इसको फिर से झील का रूप दिया जाएगा। वहीं पानी रोकने के लिए बांध को भी मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा चारों ओर हरियाली को सुंदरता देकर इस झील में फिर से नौका विहार होगा और झील झूमने आए पर्यटक यहां सेल्फी प्वाईंट पर सेल्फी ले सकें तथा मुफ्त वाई-फाई का आनन्द भी ले सकें।
बता दें कि अरावली पर्वत श्रृंखला की गोद में बढख़ल गांव के रकबे में 1947 में स्वतंत्रता के तुरन्त बाद 40 एकड़ में इस झील का निर्माण हुआ था। वर्ष 1972 में हरियाणा सरकार ने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रिसोर्ट का भी निर्माण करवाया था। वर्ष 1975 से वर्ष 1990 तक यह झील व पर्यटन केन्द्र भारत के लोकप्रिय पर्यटन केन्द्रों में रहा। क्योंकि यह उस समय की सबसे सुन्दर पर्यटन स्थल में से एक था इसलिए कई हिन्दी फिल्मों की सूटिंग भी यहां हुई थी। पहले यह झील दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल भी थी।


फोटो- सूखी पडी बडख़ल झील।

फोटो- सूखी पडी बडख़ल झील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button