देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल 15 जुलाई। लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार को नव निर्वाचित नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ.यशपाल व नगर परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय भारी उद्योग उर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पलवल के विधायक दीपक मंगला मौजूद रहे। एसडीएम वैशाली सिंह ने पलवल नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ. यशपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ नगर परिषद पलवल के नवनिर्वाचित सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
डॉ. यशपाल को चेयरमैन बनाने में विधायक दीपक मंगला की रही है बडी भूमिका
बता दें कि पलवल में पहली बार नगर परिषद चेयरमैन के पद का चुनाव डायरेक्टर हुआ है। यहां लोगों से अपने मत से सीधे चेयरमैन को चुना है। यहां गौरतलब है कि हरियाणा में हॉट सीट बनी नगर परिषद पलवल के चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल की सीट विधायक दीपक मंगला के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई थी। विधायक दीपक मंगला के राजनैतिक विरोधी एवं भाजपा के बागी पलवल में ही विधायक दीपक मंगला को घेरने की कोशिश में लगे थे लेकिन विधायक दीपक मंगला की छवि लोगों को खूब भाई और पलवल के लोगों ने विधायक दीपक मंगला की अपील पर भाजपा में अपना विश्वास व्यक्त करते भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर दीपक मंगला को बडी विजय देने का कार्य किया। इसलिए डॉ. यशपाल को चेयरमैन बनाने में पलवल के विधायक दीपक मंगला की बडी भूमिका रही है।
विधायक दीपक मंगला ने डॉ. यशपाल को कुर्सी पर विठाकर कराया पदभार गृहण
नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत विधायक दीपक मंगला ने नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ. यशपाल को उनकी कुर्सी पर बैठाकर विधिवत् पदभार भी गृहण कराया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए पलवल के विकास के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
पलवल शहर को विकास के नये आयाम तक पहुंचाना नव-निर्वाचित नगर परिषद पलवल की टीम का होगा लक्ष्य : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि नगर परिषद पलवल की नवनिर्वाचित टीम पलवल शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने में अपनी अहम भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार पलवल शहर में भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी नव-निर्वाचित नगर परिषद पलवल की टीम का पलवल शहर को विकास के नये आयाम तक पहुंचाना और स्वच्छ एवं स्वस्थ पलवल बनाने का लक्ष्य होना चाहिए।
पलवल को बनाया जाएगा हरियाणा का बेहतरीन शहर: दीपक मंगला
पलवल विधानसभा से विधायक दीपक मंगला ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विश्वास दिलाया की पलवल नगर परिषद की नवनिर्वाचित टीम अवश्य ही पलवल को विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। उन्होंने कहा कि वह पलवल को एक बेहतरीन स्वच्छ एवं साफ सुथरा शहर बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड की साफ-सफाई, गंदे पानी की निकासी, गली व मार्गों का हर प्रकार से विकास कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे वहीं चल रहे विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए हर कार्य लोगों की राय लेकर व पूरी ईमानदारी के साथ संपन्न करवाएं जाएं।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, महामंत्री वीरपाल दीक्षित, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. हरेंद्रपाल राणा, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव व नगर परिषद पलवल के नव-निर्वाचित सदस्यगण सहित पलवल शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Leave a Reply