वीणा सौरोत की रिपोर्ट
पलवल 15 जुलाई। शुक्रवार को पलवल में जिला स्तर पर जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) का गठन स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित पलवल के पत्रकारों की एक बैठक में सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में पत्रकारों ने एसोसिएशन में वरिष्ठ पत्रकारों का एक संरक्षक मंड़ल का भी गठन किया जिसके नेतृत्व में जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन कार्य करेगी। इसमें दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ देशपाल सौरोत, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अनूप पराशर, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अंकुर अगनीहोत्री, पंजाब केसरी के बलराम गुप्ता व दैनिक भास्कर डिजीटल के कृष्ण छावडा को संरक्षक चुना गया वहीं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ भगत सिंह डागर को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सोंपी गई।
दिनेश सहरावत बने जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
पत्रकारों की बैठक में जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी में इलैक्ट्रिोनिक मीडिया के धुरंधर पत्रकार टोटल टीवी, टाईम्स नाऊ, पंजाब केसरी टीवी व खबरें अभी तक के ब्यूरो चीफ दिनेश सहरावत को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा डीडी न्यूज के गिर्राज सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अमर उजाला के प्रवीण बैंसला को उपाध्यक्ष, जी-टीवी व ई-टीवी के ब्यूरो प्रमुख रूस्तम जाखड़ को महासचिव व सर्वाेदय टीवी इंडिया के एडिटर रवि मीना को सचिव तथा न्यूज-21 टीवी के योगेश शर्मा को सह-सचिव चुना गया। वहीं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अजीत शर्मा को कोषाध्यक्ष व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सौरभ वर्मा को सह-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि दैनक जागरण के कुलबीर चौहान को प्रवक्ता व अमर उजाला के फोटोग्राफर कपिल शर्मा को मिडिया कोऑडीनेटर की जिम्मेदारी सोंपा गई है।
पत्रकारों की आवाज बनेगी जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन-देशपाल सौरोत
इस अवसर पर जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए संरक्षक देशपाल सौरोत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों के वैलफेयर के लिए कार्य करेगी। उन्होंने पत्रकारों की एकजुटता पर जोर देते निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा प्रदान करने का कार्य करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण के कार्य करने में पलवल जिला सहित समूचे हरियाणा प्रदेश में अपनी अलग पहचान कायम करेगी। उन्होंने यूनियन में और सक्रीय व निष्पक्ष अच्छे पत्रकारों को जोडने का भी सुझाव दिया। वहीं बलराम गुप्ता ने कहा कि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने का कार्य करेगी। पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएं इस दिशा में सरहानीय कार्य किया जाएगा। यूनियन में पलवल जिले के सभी पत्रकारों को जोडने का कार्य किया जाएगा। वहीं अनूप पराशर ने कहा कि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढक़र भाग लेगी।
पूरी निष्ठा से निभाऊंगा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी-दिनेश सहरावत
वहीं जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल के नवनियुक्त प्रधान दिनेश सहरावत ने कहा कि यूनियन की तरफ से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसे वह बखूबी निभाएगें। पलवल जिला के पत्रकारों के हित के लिए कार्य किए जाएगें। सभी पत्रकार साथियों को एकता के सूत्र में पिरोकर यूनियन के साथ जोड़ा जाएगा।
इन्होंने भी किया संबोधित
बैठक के दौरान वरिष्ठ उपप्रधान गिरिराज सैनी, उपप्रधान प्रवीण बैसल, महासचिव रूस्तम जाखड़, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा ने भी संबोधित करते हुए यूनियन के संगठन को विस्तार देने पर विचार रखे। यूनियन के प्रैस प्रवक्ता कुलबीर चौहान ने कार्यकारणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। वहीं बैठक का संचालन मुख्य सलाहकार भगत सिंह डागर ने किया।