![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0012.jpg)
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल एवं फोन-पे कंपनी के कर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्घासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान दिनेश सहरावत, संरक्षक अनूप पाराशर, वरिष्ठï उप-प्रधान गिरिराज सैनी,उप-प्रधान प्रवीन बैंसला, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सलाहकार भगत सिहं डागर, प्रैस प्रवक्ता कुलवीर चौहान, मीडिया कोऑर्डीनेटर कपिल शर्मा, सह-सचिव योगेश शर्मा, पूजा सैनी के अलावा वरिष्ठï पत्रकार मोहन सिहं जोहरखेड़ा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
शहीदों के जीवन चरित्र से प्रेरणा ले अपने अंदर देशक्ति की भावना को जागृत करें: दिनेश सहरावत
जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल के प्रधान दिनेश सहरावत ने कहा कि शहीद किसी जाति धर्म का नहीं बल्कि सर्व समाज का होता है। शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही हम आज आजाद खुली हवा में सांस ले रहे हैं। भारतीय सेना ने कारगिल युद्घ के दौरान चलाए गए ऑप्रेशन विजय दिवस को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। सेना के जवानों ने जान की बाजी लगाकर भारत की भूमि को दुश्मनों के कब्जे से मुक्त कराया था। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि हम शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें नमन करें ताकि युवा पीढी शहीदों के जीवन चरित्र से प्रेरणा ले अपने अंदर देशक्ति की भावना को जागृत कर सकें। उन्होंने कहा कि यूनियन ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प मालाऐं अर्पित कर नमन किया है।
शहीदों व उनके आश्रितों को हमेशा सम्मान देना चाहिए: गिरिराज सैनी
यूनियन के वरिष्ठï उपप्रधान गिरिराज सैनी ने कहा कि शहीदों व उनके आश्रितों को हमेशा सम्मान देना चाहिए। यूनियन शहीदों को हमेशा याद रखेगी और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले जवानों को मान सम्मान दें और उनके जीवन से प्ररेणा लें।
भारतीय सेना ने कारगिल युद्घ में दिया था पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड जबाब: अजीत शर्मा
यूनियन के कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा एलओसी पर लड़ा गया था। जिसमें भारत को जीत मिली थी। भारतीय सेना ने कारगिल युद्घ में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड जबाब दिया था। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। कारगिल युद्घ में शहीद हुए सेना के जवानों को फूलमालाऐं डालकर व पुष्प अर्पित कर नमन किया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शहीदों को सदैव सम्मान देना चाहिए। देश पर शहीद होने वाले जवानों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को दें अपनी सच्ची श्रद्घांजलि: मोहन जोहरखेडा
वरिष्ठï पत्रकार मोहन सिहं जोहरखेड़ा ने कहा कि सेना के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सेना को करारा जबाब दिया था। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व पलवल जिले के जवान कारगिल युद्घ में शहीद हुए है। देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्घांजलि अर्पित की गई है।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/2-4-300x257.jpg)
फोटो- जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सहरावत के नेतृत्व में फोन-पे कंपनी के कर्मियों के साथ पलवल के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते यूनियन के पदाधिकारी।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0007-300x259.jpg)
फोटो- कारगिल दिवस पर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्येक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते भगत सिंह डागर, अजीत शर्मा, गिरिराज सैनी, मोहन जोहरखेडा व सौरभ वर्मा।