जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य संजय गुर्जर व जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरात ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

लोकतंत्र बचाने में मीडिया की अह्म भूमिका: संजय गुर्जर
लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र एव निष्पक्ष मीडिया होना जरूरी: सुरेन्द्र सौरोत
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 29 जुलाई। जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पलवल द्वारा शुक्रवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य संजय गुर्जर व जजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिहं सौरोत,जजपा के जिला प्रवक्ता सोनू रावत विशिष्ठï अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान दिनेश सहरावत ने की जबकि यूनियन के संरक्षक देशपाल सौरात, अनूप पाराशर, बलराम गुप्ता व कृष्ण छाबड़ा भी उपस्थित रहे वहीं मंच का संचालन अनूप पाराशर व सलाहकार भगत सिहं डागर द्वारा किया गया वहीं समारोह में यूनियन के संरक्षक देशपाल सौरोत ने कार्यक्रम के अंत में अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल की तरफ से मुख्यतिथियों का फूलमालाऐं डालकर व शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं सम्मान समारोह के दौरान यूनियन के सदस्यों को यूनियन के आईकार्ड, यूनियन की टी-शॅर्ट, पॉवर बैंक आदि अन्य सामान वितरित भी किए गए। वहीं कार्यक्रम में यूनियन के महासचिव रूस्तम जाखड़,, सचिव वरि मीना व कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा ने कार्यक्रम के संयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
लोकतंत्र बचाने में मीडिया की अह्म भूमिका: संजय गुर्जर
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य संजय गुर्जर ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। देश में जब लोकतंत्र खतरे में पड़ता है तो मीडिया अपनी अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी कलम से समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है। पत्रकार जनता की आवाज बनकर सत्ता पक्ष के सामने जनहित के मुद्दों को रखता है और सरकार को आईना दिखाने का काम करता है। संजय गुर्जर ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए।
लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र एव निष्पक्ष मीडिया होना जरूरी: सुरेन्द्र सौरोत
जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरात ने कहा कि लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र एव निष्पक्ष मीडिया होना चाहिए। पत्रकार जो लिखते है,उसका प्रभाव समाज पर पड़ता है। पत्रकार अपनी लेखनी से समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर खबर प्रकाशित करने से पहले सही व गलत का आंकलन करना भी जरूरी है। पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करें और अपने पेशे के प्रति वफादार रहें। सुरेंद्र सौरात ने जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल के पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि यूनियन पत्रकारों के वेलफेयर के लिए कार्य करें।
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम के दौरान यूनियन के संरक्षक देशपाल सौरोत, बलराम गुप्ता, प्रधान दिनेश सहरावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज सैनी, उपाध्यक्ष प्रवीन बैंसला, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा व सह-कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सदस्य ज्योति खंडेलवालने भी अपने-अपने संबोधन में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने तथा जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की गतिविधियों को लेकर अपने विचार रखें।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रवि कुमार मीणा, सह-सचिव योगेश शर्मा, मीडिया कोऑडीनेटर कपिल शर्मा, सदस्य उधम बैंसला व पूजा सैनी भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।
कौन-कौन से अखवारों व टीवी चैनलों के प्रतिनिधि है एसोसिएशन में
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों की एक रजिस्टर्ड संस्था है तथा यह देशभर में पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य करती है। ऐसोसिएशन में पलवल जिले के लगभग सभी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक प्रमुख समाचार पत्रों के अलावा देश-प्रदेश के टीवी चैनलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसमें संरक्षक मंडल में दैनिक गुडग़ांव मेल, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ देशपाल सौरोत, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अनूप पराशर, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अंकुर अगनीहोत्री, पंजाब केसरी के बलराम गुप्ता व दैनिक भास्कर डिजीटल के कृष्ण छावड़ा हैं वहीं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ भगत सिंह डागर सलाहकार की भूमिका में हैं तो इलैक्ट्रिोनिक मीडिया के धुरंधर पत्रकार टोटल टीवी, टाईम्स नाऊ, न्यूज-18, पंजाब केसरी टीवी व खबरें अभी तक के ब्यूरो चीफ दिनेश सहरावत एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा डीडी न्यूज के गिर्राज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अमर उजाला के प्रवीण बैंसला उपाध्यक्ष, जी-टीवी व ई-टीवी के ब्यूरो प्रमुख रूस्तम जाखड़ महासचिव व सर्वाेदय टीवी इंडिया के एडिटर रवि मीना सचिव तथा न्यूज-21 टीवी के योगेश शर्मा सह-सचिव की भूमिका में हैं। वहीं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अजीत शर्मा कोषाध्यक्ष व ई-टीवी भारत के सौरभ वर्मा सह-कोषाध्यक्ष जबकि दैनक जागरण के कुलबीर चौहान प्रवक्ता व अमर उजाला के फोटोग्राफर कपिल शर्मा मिडिया कोऑडीनेटर की जिम्मेदारी में है। वहीं पत्रकार उधम बैंसला के अलावा पलवल की प्रमुख महिला पत्रकारों में सर्वाेदय टीवी इंडिया की एंकर ज्योति खंडेलवाल व न्यूज-21 टीवी व पॉजिटिव न्यूज की पूजा सैनी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।




फोटो-जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रूस्तम जाखड़ को सम्मानित करते मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य संजय गुर्जर व जजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सहरावत व पदाधिकारी।


फोटो-जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की महिला सदस्य पूजा सैनी को सम्मानित करते मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य संजय गुर्जर व जजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सहरावत व पदाधिकारी।






