अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान बोले: कांग्रेस के पंचकुला चिंतन शिविर में तय होगी आगामी रणनीति एवं कार्यक्रम

जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में भी किया सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान तथा पूर्व विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया व विधायक नीरज शर्मा का स्वागत
ब्यूरो/देश आजतक
पलवल, 31 जुलाई। हरियाणा से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा व हरियाणा के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान रविवार को तीज महोत्सव के अवसर पर पलवल में दैनिक ट्रिब्यून के जिला प्रभारी देशपाल सौरोत और गुडग़ांव मेल की ब्यूरो चीफ श्रीमती वीणा सौरोत के निवास पर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सह-मीडिया इंचार्ज रहे तथा नवनियुक्त हरियाणा कांग्रेस के पहले नंबर के प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता रहे सुमित गौड, प्रवक्ता नीरज गुप्ता, चौ. इसराईल हथीन, युवा कांग्रेस फरीदाबाद शहरी के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला, युवा प्रदेश सचिव रोहित नागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, पूर्व चेयरमैन डॉ. मुकेश भाटी व लक्ष्मण चेयरमैन, गिरीश भारद्वाज बल्लभगढ़, नितिन तंवर, समेत कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने निवास पर पहुंचने पर वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और विधायक नीरज शर्मा का शॉल पहनाकर स्वागत किया। तीज महोत्सव के अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत की पुत्री एवं दामाद को शगुन और आर्शीवाद देकर उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया स्वागत
वहीं इस मौके पर जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भी सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान तथा पृथला के पूर्व विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया व विधायक नीरज शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सहरावत ने की। बता दें कि जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों की एक रजिस्टर्ड संस्था है तथा यह पलवल जिला सहित देशभर में पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य करती है। एसोसिएशन में पलवल जिले के लगभग सभी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक प्रमुख समाचार पत्रों के अलावा देश-प्रदेश के नेशनल व प्रादेशिक टीवी चैनलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसमें संरक्षक मंडल में दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ देशपाल सौरोत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अंकुर अगनीहोत्री, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अनूप पराशर, पंजाब केसरी के बलराम गुप्ता व दैनिक भास्कर डिजीटल के कृष्ण छावड़ा हैं वहीं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ भगत सिंह डागर सलाहकार की भूमिका में हैं तो इलैक्ट्रिोनिक मीडिया के धुरंधर पत्रकार टोटल टीवी, टाईम्स नाऊ, न्यूज-18, पंजाब केसरी टीवी व खबरें अभी तक पब्लिक ऐप न्यूज चैलों के जिला ब्यूरो चीफ दिनेश सहरावत एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा डीडी न्यूज के गिर्राज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अमर उजाला के प्रवीण बैंसला उपाध्यक्ष, जी-टीवी व ई-टीवी के ब्यूरो प्रमुख रूस्तम जाखड़ महासचिव व सर्वाेदय टीवी इंडिया के एडिटर रवि मीना सचिव तथा न्यूज-21 टीवी के योगेश शर्मा सह-सचिव की भूमिका में हैं। वहीं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अजीत शर्मा कोषाध्यक्ष व ई-टीवी भारत के सौरभ वर्मा सह-कोषाध्यक्ष जबकि दैनक जागरण के कुलबीर चौहान प्रवक्ता व अमर उजाला के फोटोग्राफर कपिल शर्मा मिडिया कोऑडीनेटर की जिम्मेदारी में है। वहीं पत्रकार उधम बैंसला के अलावा पलवल की प्रमुख महिला पत्रकारों में सर्वाेदय टीवी इंडिया चैनल की एंकर ज्योति खंडेलवाल व न्यूज-21 टीवी व पॉजिटिव न्यूज की पूजा सैनी सदस्य के रूप में शामिल हैं।
हरियाणा में अब आर-पार का होगा संघर्ष: दीपेन्द्र हुड्डा
इस मौके पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में अब संघर्ष का बिगुल बज चुका है तथा अब आर-पार का फैंसला लेने का वक्त या गया है। उन्होंने कहा कि किसी सरकार की नीति, नीयत और काम को देखने समझने के लिये 8 साल का समय कम नहीं होता। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि 8 साल में बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को गर्त में पहुंचा दिया है। इस सरकार ने हरियाणा को आगे की बजाय कई दशक पीछे ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पंचकुला चिंतन शिविर में आगामी रणनीति एवं कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जनता और जनादेश से विश्वासघात करके बनी है। भाजपा-जजपा ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लडा और जजपा ने जमनापार का नारा लगाकर भाजपा के खिलाफ वोट मांगा। चुनाव जीतते ही दोनों ने सारे सिद्धांतों को ताख पर रखकर सत्ता के लिए समझौता कर लिया और सत्ता का स्वाद लेने लगे। आज हरियाणा की जनता के साथ क्या हो रहा है, वो किस तकलीफ से गुजर रही है इससे इन दोनों को कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों पार्टियों में भविष्य की पीढी को रोजगार देने का नहीं बल्कि इस बात का गठबंधन हुआ कि कौन कितना और कहां लूटेगा। माईनिंग, शराब, रजिस्ट्री समेत अलग-अलग विभागों में कौन कितना लूटेगा। शायद इसी समझौते के तहत भर्ती घोटाला, पेपर लीक घोटाला, माईनिंग घोटाला, शराब घोटाला समेत दर्जनों घोटाले अंजाम दिये गये। आज प्रदेश की जनता काँग्रेस की हुड्डा सरकार का शासनकाल याद कर रही है। 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, खुशहाली और विकास में नंबर वन था, वो आज बेरोजगारी, अपराध, कर्ज और महंगाई में नंबर वन बन गया है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश की व्यवस्था को इस कदर तहस-नहस कर दिया है कि हर वर्ग परेशान हो चुका है।
कांग्रेस के चिंतन शिविर में बनाई जाएगा संघर्ष की रूपरेखा: उदयभान
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस के चिंतन शिविर का जिक्र करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण, भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, घोटाले, अपराध, नशे की समस्या से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है। लोग भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं। प्रदेश में व्यापारी, कर्मचारी, किसान-मजदूर अपने अधिकारों के लिए सडकों पर उतरने को मजबूर हो रहे है। अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल गया है। नशा, अपराध, बेरोजगारी में प्रदेश नंबर-1 पर पहुंच गया है। इन सब मुद्दों को लेकर कल पंचकुला में विस्तार से चर्चा कर आगे की रणनीति एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी।

फोटो-2 रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत अपने निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को फूलों के बुक्के देकर स्वागत करते हुए साथ हैं, साथ हैं प्रदेश सचिव सुमित गौड, डॉ. मुकेश भाटी व लक्ष्मण चेयरमैन।
फोटो-3 रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचकर तीज महोत्सव के अवसर पर बेटी-व दामाद को शगुन देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी, विधायक नीरज शर्मा जी साथ हैं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी व अन्य।
फोटो-4 रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचकर तीज महोत्सव के अवसर पर बेटी-व दामाद को शगुन देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी, विधायक नीरज शर्मा जी साथ हैं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी व अन्य।
फोटो-5 रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचकर तीज महोत्सव के अवसर पर बेटी-व दामाद को शगुन देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी, विधायक नीरज शर्मा जी साथ हैं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी व अन्य।
फोटो-6- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत अपने निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी को शॉल पहनाकर स्वागत करते हुए साथ हैं, साथ हैं डॉ. मुकेश भाटी व लक्ष्मण चेयरमैन।
फोटो-7- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत अपने निवास पर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान जी को शॉल पहनाकर स्वागत करते हुए साथ हैं, साथ हैं डॉ. मुकेश भाटी व लक्ष्मण चेयरमैन।
फोटो-8- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत अपने निवास पर पहुंचे एपआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा जी को शॉल पहनाकर स्वागत करते हुए साथ हैं, साथ हैं डॉ. मुकेश भाटी व लक्ष्मण चेयरमैन।
फोटो-9- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सहरावत के नेतृत्व में एसोसिएशन की ओर से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी, विधायक नीरज शर्मा जी साथ हैं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी को फूलों का पौधा भेंट करते हुए जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के अजीत शर्म, कृष्ण छावडा, कुलबीर चौहान, प्रवीण बैंसला, रवि मीना, ज्योति खंडेलवाल, रूस्तम जाखड़, कपिल शर्मा, सौरभ वर्मा व अन्य साथी।

फोटो-10- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी, विधायक नीरज शर्मा जी, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी, ईसराईल चौधरी हथीन व अन्य जलपान लेते हुए।
फोटो 11- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी का बुक्के देकर स्वागत करते नितिन तंवर पृथला।
फोटो-12- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान जी को शहीदेआजम भगत सिंह जी का चित्र भेंट करते हुए। साथ हैं विधायक नीरज शर्मा जी, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया जी व अन्य।

फोटो-13- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी विदा लेते हुए।
फोटो-13- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी विदा लेते हुए।

फोटो-14- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी का फूलों के बुक्के देकर स्वागत करते प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड व प्रवक्ता नीरज गुप्ता।
फोटो-15- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी का फूलों के बुक्के एवं माला पहनाकर स्वागत करते हुए बडे भाई देवकरण सौरोत व अन्य।
फोटो-16- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचते सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी की अगवानी करते पारिवारिक सदस्य योगेश तेवतिया, तेजसिंह तेवतिया, संदीप तेवतिया व अन्य।

फोटो-17- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास पर पहुंचते सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी की अगवानी करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड, पारिवारिक सदस्य योगेश तेवतिया, तेजसिंह तेवतिया, संदीप तेवतिया व अन्य।
फोटो-18- रविवार को पलवल मेें वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सौरोत के निवास से जाते सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी लोगों से विदा लेते हुए, चित्र में दिखाई दे रहे हैं नितिन तंवर, राकेश तंवर, अजय तंवर व अन्य

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button