देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 8 अगस्त। रोटरी क्लब पलवल सिटी एवं जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को जीवन ज्योति फार्मेसी कॉलेज एवं चौ.हीरालाल मैमोरियल पब्लिक स्कूल छज्जूनगर में पौधारोपण एवं झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मां सत्तो देवी सिलाई सेंटर में सिलाई का प्राक्षिण ग्रहण कर रही छात्राओं को उनका कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट और सैनेटरी किट वितरित किये गए।
वहीं चौधरी हीरालाल मैमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने अपना जन्मदिन स्कूल व् कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच केक काटकर मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन के मोके पर स्कूल व कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण, पौधारोपण किया।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
कार्यक्रम में चौधरी हीरालाल मैमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन धर्मवीर चौहान, वाईस चेयरमैन ब्रह्मदत्त कौशिक, डायरेक्टर सागर चौहान तथा रोटरी क्लब पलवल सिटी की प्रधान कुसम गौर, कुलदीप एडवोकेट व रितेश गोयंका मौजूद रहे जबकि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोएिशन की तरफ से एसोसिएशन के संरक्षक देशपाल सौरोत, प्रधान दिनेश सहरावत, वरिष्ठï उप-प्रधान गिरिराज सैनी,उप-प्रधान प्रवीण बैंसला, सलाहकार भगत सिहं डागर, प्रवक्ता कुलवीर चौहान, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा, महासचिव रूस्तम जाखंड, सचिव रवि कुमार मीणा व सह-सचिव योगेश शर्मा के अलावा छज्जूनगर से रामवीर चौहान, देवरतन चौहान, मुकेश चौहान, यादराम चौहान, नरेश नम्बरदार, दिनेश शर्मा, बलजीत, सुधीर, कृष्ण, बलराम, दिनेश, अंकुर, रोहताश, हरेंद्र रावत(चंडीगढ़ ), अमित चौहान अन्य युवा साथी मौजूद रहे।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए: धर्मबीर चौहान
इस अवसर पर चौधरी हीरालाल मैमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि परिवार में किसी भी उत्सव के दौरान एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें।
पौधारोपण अभियान को एक जन आंदोलन बनाऐं: कुसुम गौर
वहीं रोटरी क्लब पलवल सिटी की प्रधान कुसम गौर ने कहा कि रोटरी क्लब पलवल सिटी द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत शहर के जगह जगह पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान को एक जन आंदोलन बनाऐं। सभी एक एक पौधा लगाए और पौधों की परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करें।
पौधारोपण अभियान में बढ़-चढक़र भाग लें लोग: दिनेश सहरावत
जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोएिसशन के प्रधान दिनेश सहरावत ने कहा कि यूनियन की तरफ से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिले में पौधारोपण अभियान चलाया है। इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान भी किया।
पलवल को हरा-भरा बनाने के लिए चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान: गिरिराज सैनी
वरिष्ठï उप-प्रधान गिरिराज सैनी ने कहा कि पलवल जिले को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान के तहत पौधे लगाए जा रहे है ताकि पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके।
पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी: देशपाल सौरोत
जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोएिसशन के संरक्षक देशपाल सौरोत ने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण का संतुलन बिगडता जा रहा उसकी रक्षा के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पर्यावरण सुरक्षा और उसमें संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरुक और सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी लोगों के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है क्योंकि पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए अपने घर व प्रतिष्ठानों के आसपास पौधे लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। उन्होंने रोटरी क्लब पलवल सिटी एवं जीवन ज्योति फार्मेसी कॉलेज एवं चौ.हीरालाल मैमोरियल पब्लिक स्कूल छज्जूनगर का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल को सम्मान दिया।
Leave a Reply