अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

नगर परिषद पलवल वाईस चेयरमैन चुनाव में भी विधायक दीपक मंगला ने लहराया अपना परचम

विधायक दीपक मंगला समर्थक मनोज बंधु बने सर्व-सम्मति से पलवल के वाईस चेयरमैन

पलवल की जनता में बढ़ रही विधायक दीपक मंगला की लोकप्रियता
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 12 अगस्त। पलवल के विधायक दीपक मंगला की लोकप्रियता और पलवल की जनता में उनके प्रति विश्वास लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से पिछले दिनों हुए नगर परिषद चेयरमैन के सीधे चुनाव में भी विधायक दीपक मंगला के भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल को पलवल की जनता ने अपना चेयरमैन चुना था ठीक उसी तरह आज शुक्रवार को नगर परिषद पलवल के बहुप्रतिक्षित वाईस चेयरमैन के चुनाव में भी पलवल की जनता द्वारा चुने गए पार्षदों ने विधायक दीपक मंगला में ही अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सर्व-सम्मति से वार्ड-22 के विधायक दीपक मंगला समर्थक पार्षद मनोज कुमार बंधु को वाईस चेयरमैन चुन लिया। चेयरमैन और वाईस चेयरमैन चुनाव सम्पन्न होने के उपरातं अब पलवल की छोटी सरकार में पूर्णरूप से पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला का परचम लहरा गया है।
कैसे हुआ मनोज बंधु का चयन
आज शुक्रवार को हुए चुनाव में विधायक दीपक मंगला समर्थक वार्ड-22 के पार्षद मनोज कुमार बंधु को सर्व-सम्मति से वाईस चेयरमैन चुन लिया गया। चुनाव प्रक्रिया पलवल की एसडीएम वैशाली सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। चुनाव से पहले सभी पार्षदों को सेक्टर-2 स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बुलाया गया जिसमें विधायक दीपक मंगला ने सभी पार्षदों की राय जानी जिसके बाद सभी की सहमति से मनोज कुमार बंधु का नाम वाईस-चेयरमैन के लिए तय कर दिया गया। उसके बाद सभी पार्षद जिला सचिवालय पहुंचे जहां चुनाव अधिकारी एसडीएम वैशाली सिंह के तत्वाधान में चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई और मनोज कुमार बंधु को वाईस चेयरमैन निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
विधायक दीपक मंगला ने मुंह मीठा कराकर नए दायित्व की दी बधाई, चेयरमैन व वाईस चेयरमैन दोनों को मिलकर शहर में अच्छे कार्य करने की नसीहत भी दी
इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने नव-निर्वाचित वाईस चेयरमैन मनोज बंधु का मुंह मीठा कराकर नए दायित्व की शुभकामनाएं दी और चेयरमैन व वाईस चेयरमैन दोनों को मिलकर शहर में अच्छे कार्य करने की नसीहत भी दी। वहीं मनोज बंधु ने अपने मनोनयन पर समस्त भाजपा नेतृत्व व सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए विधायक दीपक मंगला को आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से नई टीम पलवल शहर की सफाई और दूसरे नगर परिषद संबंधित कार्यों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ.यशपाल, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित तथा जिला सचिव संजय राणा आदि भी मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
तीन बार के पार्षद मनोज बंधु के पिता और भाई भी रहे हैं पार्षद
बता दें कि नवनियुक्त वाईस चेयरमैन मनोज कुमार बंधु का परिवार पिछले लंबे समय से पार्षद पद के लिए चुना जाता रहा है। स्वंय मनोज बंधु 3 बार पार्षद चुने गए हैं तो उनके पिता चंदगीराम भी 1967 से 1991 तक पार्षद रह चुके हैं। वहीं उनके बडे भाई नरेंद्र बबली वर्ष 1991 से 2008 तक लगातार चार बार पार्षद चुने गए थे। मनोज कुमार पहली बार वर्ष 2008 में पार्षद चुने गए थे। पार्षद के रूप में पहला कार्यकता उनका मात्र डेढ़ साल का ही रहा क्योंकि यह सीट उनके भाई पार्षद नरेंद्र बबली की मृत्यु के उपरांत रिक्त हुई थी। इसके बाद वर्ष 2010 फिर से मनोज बंधु पार्षद चुने गए लेकिन उसके उपरांत उन्हें हार का मुंह देखना पडा लेकिन वर्ष 2022 तें वार्ड नंबर 22 से मनोज बंधु फिर से पार्षद निर्वाचित हुए। इस तरह मनोज कुमार बंधु केल 3 बार नगर परिषद पलवल से पार्षद चुने गए हैं।
वार्ड 22 वासियों में खुशी की लहर
नगर परिषद पलवल के वार्ड 22 के पार्षद मनोज कुमार बंधु के वाईस चेयरमैन निर्वाचित होने पर वार्ड 22 के लोगों में खुशी की लहर दौड गई है। आज जैसे ही उन्हें वाईस चेयरमैन चुना गया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपने पार्षद को वाईस चेयरमैन निर्वाचित होने पर फूलों की मलाओं से लाद दिया। वार्ड वासी प्रमुख समाजसेवी किशोर डागर ने उन्हें बधाई देते हुएा कहा कि मनोज कुमार बंधु के वाईस चेयरमैन निर्वाचित होने से वार्ड 22 का सर्वांगीण विकास तो होगा ही साथ ही पूरे पलवल विकास की नई इबादत लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके वाईस चेयरमैन बनने से समूचे पलवल के लोगों में खुशी की लहर है।


फोटो- नगर परिषद पलवल के वाईस चेयरमैन निर्वाचित हुए मनोज बंधु को फूलों के बुक्के देकर उनका स्वागत करते स्वंय विधायक दीपक मंगला।

फोटो- नगर परिषद पलवल के वाईस चेयरमैन निर्वाचित हुए मनोज बंधु को मिठाई खिलाकर नए दायित्व के लिए बधाई देते विधायक दीपक मंगला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button