अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया की पृथला क्षेत्र में आयोजित ‘गौरव तिरंगा यात्रा’ में जुटा लोगों का जनसैलाब

विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक शारदा राठौर व वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह भी शामिल हुए यात्रा में

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल/फरीदाबाद/पृथला, 14 अगस्त। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया के संयोजन में आज रविवार को पृथला क्षेत्र में भारत जोडो आजादी की ‘गौरव तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा की शुरूआत गांव चंदावली से की गई जो गांव मछगर, दयालपुर, गडख़ेड़ा, अटाली होती हुई नरहावली पहुंची जहां एक बडी जनसभा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरूआत से ही लोगों का हजूम इसमें जुड़ता गया और पदयात्रा ने विशाल यात्रा का रूप ले लिया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’ जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
गांव नरहावली में पूर्व चेयरमैन डॉ. मुकेश भाटी द्वारा आयोजित इस सभा में एनआईटी के विधायक पंडित नीरज शर्मा, बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर, बडख़ल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और जिले के कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, लक्ष्मण चेयरमैन, पूर्व जिला पार्षद मोहन डागर, युवा विधानसभा अध्यक्ष सतीश भुर्जा, पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा तथा वरूण तेवतिया के अलावा पृथला क्षेत्र के अनेकों पूर्व सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य, नम्बरदार व भारी हजारों की संख्या में गावों से मौजिज लोग मौजूद थे जबकि सभा की अध्यक्षता सरपंच ब्रह्मानंद कौशिक ने की वहीं संचालन बिजेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।
अगले विधानसभा चुनाव में पृथला से रघुवीर तेवतिया को जिताकर मेरे साथ भेजो विधानसभा में : पंडित नीरज शर्मा
पदयात्रा के समापन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एनआईटी के कांग्रेस विधायक पंडित नीरज शर्मा ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आह्वान किया कि आज वह दिल्ली के लालकिले से आगरा ग्वालियर तक अकेले कांग्रेस विधायक हैं इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में पृथला क्षेत्र से भी रघुवीर तेवतिया के साथ-साथ पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों की सभी 9 सीटों पर कांग्रेस के विधायक बनाकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हर वर्ग के लोगों का भला कर सकती है।
देश को आजाद कराने से लेकर उसे विकसित करने में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान: रघुवीर तेवतिया
पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भारत जोड़ो गौरव तिरंगा यात्रा के संयोजक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर उसे विकसित करने में कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने भारत की आजादी और उसकी उन्नति के लिए अपने नेताओं को खोया है, चाहे फिर वह पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी हो, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी हो ,ऐसे अनेक महापुरुष है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछले आठ सालों में प्रदेश के लोगों को केवल भ्रष्टाचार और महंगाई की सौगात मिली है। बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार किसी जुम्ले के बहकावे में न आना क्योंकि हरियाणा प्रदेश के 36 बिरादरी व हर वर्ग के लोगों का भला केवल और केवल चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही कर सकते हैं।
लोगों ने फिर से विधायक बनाया तो पृथला क्षेत्र में विकास व रोजगार नहीं रहने देंगे कोई कमी: रघुवीर तेवतिया
भारत जोडो गौरव तिरंगा यात्रा में जुटी पृथला क्षेत्र की हजारों की संख्या में भीड का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि वह इस जोश को बनाए रखें अब वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और हुड्डा साहब फिर से मुख्यमंत्री बनकर इस पृथला क्षेत्र को रोजगार व विकास के मामले में उन्नत और विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए मैने उस समय के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आर्शीवाद से समस्त पृथला विधानसभा क्षेत्र की 36 बिरादरी व हर वर्ग को एकता के सूत्र में पिरोकर जहां रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को शसक्त किया वहीं समूचे क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी तथा विधायक रहते हुए राजनीति को पूरी ईमादारी से लोगों की सेवा की और अगर यहां के लोगों से फिर से मुझे विधायक बनाया तो क्षेत्र से भय-भ्रष्टाचार व लूट की राजनीति को बंद कर फिर से विकास व रोजगार की कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने दावा किया कि निश्चित तौर पर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा होंगे।
रघुवीर तेवतिया को अबकी बार एमएलए बना दो विकास व दूसरे कार्यों की जिम्मेदारी हमारी: शारदा राठौर
पूर्व विधायक शारदा राठौर ने अपने संबोधन में क्षेत्र की 36 बिरादारी के साथ-साथ खासकर राजपूत समाज से अपील की वह इस बार पृथला क्षेत्र से रघुवीर तेवतिया को जिताकर विधानसभा में भेज दो आपके विकास की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस जनसभा में हजारों की तादाद में लोग जुटे हैं उससे साफ जाहिर है कि बार पृथला में रघुवीर तेवतिया की सरकार बनना तय है।
पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया को एक ईमानदार और जन नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति ही सही मायनों में इलाके का विकास व लोगों का भला कर सकते हैं: विजय प्रताप सिंह
बडख़ल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और जिले के कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने अपने राज में केवल झूठ-लूट और जुम्लों में ही लोगों का उलझाए रखा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी से लेकर भारत को उन्नत देश में बनाने कोई कसर बाकी नहीं छोडी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जितनी भी विकास योजनाएं है सभी की सभी कांग्रेस सरकार की दैन हैं। उन्होंने पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया को एक ईमानदार और जन नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति ही सही मायनों में इलाके का विकास व लोगों का भला कर सकते हैं।

फोटो-रविवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र की तिरंगा यात्रा निकालते पृथला के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button