देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 19 अगस्त। हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ (एचजीसीटीए) की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने प्रधान डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल से कॉलेज प्राध्यापकों की विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में मुलाकात की। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि यह वार्ता बहुत सकारात्मक रही और इन पर गंभीरता से विचार करते हुए शिक्षा मंत्री ने उच्चतर शिक्षा महानिदेशक राजीव रतन को फ़ोन कर इनको शीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया। इस शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान, संगठन सचिव डॉ. सुनील कुमार, संयुक्त सचिव ज्योति दहिया एवं संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री से हुई भेंटवार्ता के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि शिक्षक संघ ने प्राध्यापकों की विभिन्न मांगों का डिमांड चार्टर शिक्षा मंत्री को सौंपाढ्ढ इसके इलावा ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, पे-बैंड फोर के इंटरव्यू , कॉलेजों में प्रोफेसर के पद और ग्रामीण सेवा जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्राध्यापकों के ऑनलाइन तबादले करने की प्रकिया शुरू कर दी है ढ्ढ इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर एसोसिएशन ने कई ठोस सुझाव दिए, जिनमें हर कॉलेज को एक यूनिट मानने का मुद्दा प्रमुख रहा। वर्तमान प्रावधान के अनुसार यदि एक ही शहर में दो कॉलेज हैं तो उनमें पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हो सकता। एसोसिएशन ने इसे बदलने की मांग करते हुए हर कॉलेज को एक यूनिट मानने का अनुरोध किया। शिक्षा मंत्री ने पे बैंड फ़ोर के साक्षात्कार, नोशनल इन्क्रीमेंट, एमफिल पीएचडी के इन्क्रीमेंट और एमटेक जैसे विषयों की एडवांस इन्क्रीमेंट आदि मुद्दों को शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply