15 अक्तूबर को होगा फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन तथा महिला पत्रकार एसोसिएशन का दिपावली मिलन समारोह
फरीदाबाद। फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन और महिला पत्रकार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कांफ्रेस हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद पत्रकार एसो. के प्रधान महावीर गोयल ने की, जबकि बैठक में मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्आर्र्डीनेटर मुकेश वशिष्ठ व जिला लोकसपंर्क अधिकारी राकेश गौतम मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम मुकेश वशिष्ठ व डीपीआरओ राकेश गौतम ने फरीदाबाद पत्रकार एसो. के प्रधान महावीर गोयल तथा महिला पत्रकार एसो. प्रधान पूजा शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्यों को संस्थाओं के गठन पर बधाई दी। बैठक में मुख्य तौर पर पत्रकारों के कल्याण बारे चिंतन किया गया और समाज के लिए पत्रकार क्या कर सकते है, इसको लेकर भी चर्चा की गई। वहीं मान्यता प्राप्त पॉलिसी को सरल किए जाने तथा गैरमान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिए जाने के बारे में भी विचार विमर्श हुआ।
भव्य होगा दिपावली मिलन समारोह
एफपीए के प्रधान महावीर गोयल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा आगामी 15 अक्टूबर को भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के मंत्रियों विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रशासनिक अधिकारी शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि यूट्यब चैनलों, फेसबुक पोर्टलों के लिए संचालन के लिए सरकार जो पॉलिसी ला रही है, उसमें एजुकेशन के साथ-साथ पत्रकार को कम से कम किसी नेशनल समाचार पत्र अथवा चैनल का अनुभव होने का भी मापदंड रखा जाए। ताकि उसे पत्रकारिता के बारे में अच्छे से ज्ञान हो सके। वहीं श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद पत्रकार एसो. ने निर्णय लिया है कि एसो. के किसी भी सदस्य के साथ अगर कोई हादसा या अनहोनी होती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को एसो. की ओर से 11 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, हालांकि पैसों से आदमी की भरपाई नहीं होती, लेकिन एसो. अपना दायित्व निभाएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सदस्य पत्रकार के परिवार में बेटे-बेटी की शादी, बेटी का जन्म जैसे मांगलिक कार्यक्रम में एसो. की ओर से 21 हजार रूपए की राशि शगुन के रूप में दी जाएगी वहीं राजनैतिक लोगों तथा सरकारी तौर पर भी सहायता कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को अच्छी पत्रकारिता मिले, इसके लिए एसो. ने योजनाएं बनाई है, जिन्हें अमल में लाया जाएगा।
पत्रकारों के हितार्थ कार्य कर रही सरकार
वहीं बैठक में मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्आर्र्डीनेटर मुकेश वशिष्ठ व डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने संयुक्त रूप से सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह एसो. के साथ है और पत्रकारों के हितों के लिए जो भी कार्य होंगे, वह उनमें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल पत्रकारों के हितार्थ कार्य कर रहे हैं।
फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशसन की ओर से ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
बैठक में दैनिक ट्रिब्यून से देशपाल सौरोत, दैनिक भास्कर से धीरेंद्र राजपूत, पंजाब केसरी दिल्ली से राजेश नागर, विराट वैभव से खेमचंद गर्ग, हिन्दुस्तान से सुभाष शर्मा, पंजाब केसरी टीवी से पूजा शर्मा, सिटी न्यूज 100 से विनीश कुमार, नरेंद्र शर्मा जी न्यूज, पंजाब केसरी दिल्ली बल्लभगढ़ से नितिन बंसल, हिन्दुस्तान एक्सप्रेस से मनोज तोमर, ईटीवी भारत से प्रेम खान, जनतंत्र न्यूज से सुनील चौधरी, हर खबर न्यूज से संजय गुप्ता, अटल हिंद से योगेश गर्ग, हिन्दुस्तान विजन सुरेश गौतम, फरीदाबाद अब तक पुष्पेंद्र राजपूत, फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज से धर्मेन्द्र राजपूत, वी न्यूज से जितेंद्र वत्स, हिन्दुस्तान अब तक से दिनेश भारद्वाज, उदय भास्कर से पंकज गर्ग सहित विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों एवं बेवपोर्टलों के पत्रकार मौजूद थे।
महिला पत्रकार एसोसिएशन की ओर से कौ-कौन रहीं मुख्यरूप से मौजूद
वहीं महिला पत्रकार एसो. की ओर से पंजाब केसरी टीवी से पूजा शर्मा, संचार न्यूज से मानसी अरोड़ा, हिन्दुस्तान तहलका से पूजा भारद्वाज, एटूजैड न्यूज से आरती रॉय, हिन्दुस्तान विजन से भावना पाठक, ज्योति शर्मा, कोमल, ऊषा शर्मा, दीपा आदि अनेकों महिला सदस्य मुख्यरूप से मौजूद थीं।
Leave a Reply