महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण आज भी प्रसांगिक : नीरज गुप्ता
वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता का पगडी बांधकर जोरदार स्वागत
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। भगवान बाल्मीकि जयंती के अवसर पर तिगांव विधानसभा में आयोजित समारोह में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चेंदलीया ने उपस्थित बाल्मीकि समाज के साथ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता का फूलमालाओं व समाज की ओर से पगड़ी पहनाकर मान सम्मान किया गया वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान बाल्मीकि को श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई।
पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामायण के रचयिता थे महर्षि वाल्मीकि: नीरज गुप्ता
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना की थी। रामायण एक पवित्र धार्मिक ग्रंथ है और आज भी प्रसांगिक है। लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम-प्यार व भाईचारे की भावना को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यागी, तपस्वी, महर्षि की जयंति मनाने से लोगों में भक्ति भाव बढ़ता है।