डीपीएस पलवल की नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, कोलकाता ,चंडीगढ़ व फरीदाबाद आदि विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 18 दिसंबर। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व होता है जितना कि शिक्षा का। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीपीएस न्यू कॉलोनी पलवल समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों वह खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करता है। इसी क्रम में विद्यालय में नेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डीपीएस न्यू कॉलोनी पलवल में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा , दिल्ली,तेलंगाना, कोलकाता ,चंडीगढ़ व फरीदाबाद आदि विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, भारतीय रेसलर एवं अर्जुन अवॉर्ड विजेता जगरूप सिंह राठी, भारतीय रेसलर एवं अर्जुन अवॉर्ड विजेता श्रीमती नेहा राठी उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन एसपी लाल व श्रीमती रानी लाल ने की वहीं इस मौकेे पर डीपीएस बल्लभगढ़ की प्रिंसीपल डॉ. आरती लावंड भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।
प्रतियोगिताएँ बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक: एसपी लाल
इस मौके पर एसपी लाल ने सभी विजेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएँ बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होती हैं, जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होती हैं। डी. पी. एस. पलवल सदैव प्रयास करता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा मशाल जलाकर किया गया । तदोपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी।
किसने जीती प्रतियोगिता
प्रतियोगिताओं में एडजस्टेबल स्केटर्स,क्वाड्स स्केटर,इलाइन स्केटर, आर्टिस्टिक स्केटर आदि विभिन्न प्रकार की स्केट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीम को 21000 फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकेडमी ( प्रदीप भाटी ) को, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीम फ्रेंडस अकेडमी( महेश डागर) को 11000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीम आर्यन इंटरनेशनल अकेडमी मुरादाबाद को 5100 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देते हुए सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया तथा उत्साहवर्धन किया साथ ही अपने क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एस.पी. लाल ने उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्या अतिथिगण, प्रतिभागियों व सभासदों का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
खेल के क्षेत्र में सफलता हासिल करें बच्चे: नीलम सांधा
डीपीएस पलवल न्यू कॉलेानी विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सांधा जी ने उपस्थित सभासदों का साभार धन्यवाद किया व विजेता प्रतिभागियों के लिए खेल के क्षेत्र में सफलता की कामना की और सभी का होंसला बढ़ाया। विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन टीचर व कोच महेश डागर की निगरानी में कार्यक्रम बड़े ही सुचारू ढंग से संपन्न हुआ। वहीं अकेडमिक हैड ज्योति आर्य भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।