देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेसी नेता चुन्नू राजपूत को युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से युवा कांग्रेसियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
पूरी निष्ठा से निभाएंगे जिम्मेदारी: चुन्नू रापूत
अपनी नियुक्ति पर चुन्नू राजपूत ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेशाध्यक्ष दिवांशु बुद्धिराजा, हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सीबी चौहान, सह प्रभारी सत्यवान सहित अन्य युवा कांग्रेसी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे।
देश का युवा राहुल गांधी की नीतियों में जता रहा विश्वास: चुन्नू राजपूत
नवनियुक्त प्रदेश महासचित चुन्नू राजपूत ने कहा कि आज पूरे देश प्रदेश के युवा राहुल गांधी की नीतियों में अपनी आस्था जता रहे है और उनके कार्यो की जमकर प्रशंसा कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा दिलवाकर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करवाकर अंग्रेजी शासनकाल की याद ताजा करवा दी है, लेकिन जनता भाजपा सरकार की इन दमनकारी नीतियों का आगामी चुनावों में वोट की चोट से जवाब देंगी।