अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

दूरबीन से भी नहीं दिखाई दे रहे भाजपा नेता व उनके विकास कार्य: सुमित गौड़

सुमित गौड बोले-भाजपाईयों की कथित स्मार्ट सिटी में सिवाए विनाश के कुछ नहीं मिला

कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ दूरबीन से ढूंढने निकले भाजपा का विकास, हर तरफ मिली टूटी सडकें और कूड़े के ढेर
सुमित गौड़ बोले, अमीरों की शादियों में मिलते है मंत्री, विधायक व पार्षद, जनता से मिलने का नहीं समय
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अप्रैल। शुक्रवार को फरीदाबाद में कुछ अलग ही देखने को मिला। यहां आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ दूरबीन लेकर भाजपाईयों की कथित स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में विकास ढूंढने निकले, इस दौरान उन्हें सिवाए विनाश के कुछ नजर नहीं आया। इस दौरे में उन्होंने जिले के सैकडों पत्रकारों को साथ लेकर जमीनी हकीकत से रूबरू भी कराया। सुमित गौड आज सर्वप्रथम ओल्ड फरीदाबाद के खेड़ीपुल रोड पहुंचे, जहां की सडकें टूटी, गंदगी के ढेर और बदबू का माहौल देखकर उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि क्या यही भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी है, अगर यह स्मार्ट सिटी है तो उन्हें ऐसी सिटी नहीं चाहिए बल्कि कांग्रेस शासनकाल वाला फरीदाबाद शहर ही ठीक था, जहां सडकें, पानी व सीवरेज जैसी सुविधाओं से जनता त्रस्त नहीं थी।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेता जी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए सुमित गौड़ ने भाजपा सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से गूंगी-बहरी बनी हुई है और इस सरकार के अधिकारी भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है, जिन्हें हम जगाने का काम कर रहे है क्योंकि फरीदाबाद विधानसभा उनकी कर्मभूमि और कार्यभूमि है, इसलिए उनका दायित्व बनता है कि वह सरकार और उनके नुमाइंदों को आइना दिखाने का काम करें।
नहरपार क्षेत्र का बुरा हाल, यहां की कालोनियां और सोसायटियों में रहने वाले बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर: सुमित गौड
श्री गौड़ ने कहा कि भाजपा राज में नहरपार क्षेत्र का बुरा हाल है, यहां की कालोनियां और सोसायटियों में रहने वाले बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, उन्हें न तो पीने के लिए पानी मिल रहा, ना बेहतर सीवरेज व्यवस्था और न ही सडकें, सडकों की बात करें तो यहां सडकों के नाम पर गड्ढे बने हुए है, जिनमें दिनभर धूल उड़ती रहती है और लोग सांस की बीमारी आदि से पीडि़त हो रहे है, लेकिन विधायक नरेंद्रं गुप्ता व अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और पार्षद अमीर व्यक्तियों की शादियों, निजी कार्यक्रमों अथवा जागरण-चौकियों में तो नजर आ जाते है, लेकिन जनता की समस्याएं सुनने के लिए वह अपने कार्यालयों से नदारद रहते है। इस जनता का क्या ये कसूर है कि इन्होंने अपना वोट देकर भाजपा की सरकार बनाई? आज यही जनता विकास के लिए ठोकरें खाने को मजबूर है।
क्षेत्र का विकास करवाने में फेल साबित हो रहे हैं नरेन्द्र गुप्ता: सुमित गौड
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड ने फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह क्षेत्र का विकास करवाने में फेल साबित हो रहे है, सरकार में फरीदाबाद के विनाश की गाथाएं लिखी जा रही है, चार सालों में यहां कुछ नहीं हुआ और अब जब निगम चुनावों का आखिरी साल है तो सारे शहर को जगह-जगह खुदवा दिया है, जिससे लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। खेड़ीपुल, मवई रोड, तिगांव रोड सारा खोद दिया है और यहां काम भी सवा साल से बंद है, जिसके चलते लोग सरकार को कोसने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही भाजपा विधायक, मंत्री व निगम अधिकारियों से जनता से जुड़े मुद्दों पर काम शुरू नहीं किया तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगा।

फोटो- फरीदाबाद के नहरपार भारत कॉलोनी में दूरबीन लेकर विकास कार्यों व भाजपा नेताओं को ढूंढते वरिष्ठ कांग्र्रेसी नेता सुमित गौड, साथ हैं प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, रिंकू चंदीला, अनिल कुमार नेताजी व संजय सोलंकी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!