देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 28 अप्रैल: कृषक समाज हरियाणा के चेयरमैन अजीत तेवतिया को केन्दीय समाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य मनोनीत किया गया है। अजीत तेवतिया वर्षो से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच और किसान संघ से से जुडे रहे हैं। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने केंद्रीय समाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, नारायण स्वामी, प्रतिमा भौमिक व रामदास अठावले का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें सोंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा से निभाते हुए पिछडे, दलित, समाज से वंचित, दिव्यांग लोगों को केन्द्र की सरकारी जन कल्याण योजनों के माद्यम से जोडकर उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे।