
फोटो- डीपीएस पलवल की छात्रा कनिका तेवतिया।
डीपीएस पलवल और डीपीएस बल्लभगढ दोंनो स्कूलों ने मारी बाजी
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल/बल्लभगढ़, 12मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल की छात्रा कनिका तेवतिया ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स संकाय 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में दूसरा स्थान प्राप्त कर पलवल जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। कनिका ने कुल 500 में से 496 अंक प्राप्त किए। उन्होंने चार विषयों में तो शत-प्रतिशत अंक प्राप्क किए हैं। आज जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया तो स्कूल में खुशी का ठिकान नहीं रहा और उन्होंने इस बडी उपलब्धि पर ढो-नगाडों की थाप पर जमकर जश्र मनाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल एवं श्रीमती रानी लाल ने मौजूद रहकर छात्रा कनिका तेवतिया सहित सभी छात्र-छात्राओं का मुंह मिठा कराकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कनिका तेवतिया ने पलवल जिला में भी टॉप किया है। इसके अलावा सान्या सिंगला ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी। इसी के साथ कॉमर्स में डिंकी सतीजा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साइंस में पार्थ जिंदल ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिसमें 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर डीपीएस पलवल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा, वाईस उप-प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सांधा, कोऑर्डीनेटर ज्योति आर्य भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।
कनिका ने डीपीएस स्कूल को दिया श्रेय
हरियाणा प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कनिका तेवतिया ने इस उपलब्धि को श्रेय कठिन परिश्रम व स्कूल की कार्यशैली को दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है बस लगन व कडी मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईएएस बनना उसका सपना है जिसे पूरा करने के लिए वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करेंगी।
डीपीएस बल्लभगढ ने भी मारी बाजी
वहीं पलवल-बल्लभगढ नेशनल हाईवे पर कैली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ का सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा बारहवीं एवं कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा। विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा साक्षी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया, वहीं कक्षा दसवीं के छात्र दीपांशु मंगला ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के कक्षा बारहवीं के 22 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 37 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 54 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय के कक्षा दसवीं के 27 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 42 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 57 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
इस मौके पर डीपीएस बल्लभगढ की प्रिंसीपल आरती लावंड ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही डीपीएस पलवल व बल्लभगढ़ का मूल मंत्र: एसपी लाल
डीपीएस पलवल और बल्लभगढ़ दोनों स्कूलों के शानदार परीक्षा परिणाम पर दोनों स्कूलों के प्रो. वाइस चेयरमैन एसपीलाल और श्रीमती रानी लाल ने इस बडी उपलब्धि का श्रेय बच्चों की कडी मेहनत व स्कूल स्टाफ के कडे परिश्रम को दिया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की तहेदिल से सराहना की तथा उन्हें फूलों के बुके देकर व उनका मुँह मीठा करवाया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही डीपीएस पलवल व बल्लभगढ़ का मूल मंत्र है जिसके तहत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व कल्चरल में भी निपुण किया जाता है।
