
फोटो-पलवल में असावटा व गुलावद के उप-स्वास्थ्य केन्द्रों का उद्घाटन करते विधायक दीपक मंगला।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 11 मई। पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने बृहस्पतिवार को असावटा व गुलावद में बने उप-स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन कर जनता को सर्मपित कर दिया जबकि इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फीता काटा।
समारोह में ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
जिला सचिवालय सभागार में आयोजित इस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त नेहा सिंह, सिविल सर्जन डा. लोकवीर व कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।
पलवल में स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं बेहतर: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। सभी प्रदेशवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास से जुड़ी प्रत्येक मांग को तीव्रता से पूरी करते हैं। कोरोना काल के समय में उन्होंने स्वयं पलवल के नागरिक अस्पताल का दौरा किया था। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से जिला में ऑक्सीजन प्लांट सहित जिला में मेडिकल कॉलेज देने का कार्य किया। इसी कड़ी में जिला में एक ट्रोमा सेंटर बनाने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित किया गया है, कहीं पर भी किसी मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर रणवीर सिंह मनोज, अज्जू, जगमोहन पाठक, गांव असावटा के सरपंच विजयपाल, संजय, हरेंद्र तेवतिया, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।