
फोटो-गोल्डन गर्ल जैस्मिन रावत अपनी मां जजपा की महिला प्रदेश सचिव भावना रावत के साथ पत्रकारों को अपने मैडल दिखते हुए।
दिल्ली में आयोजित अंडर-19 नेशनल चेम्पियनशिप में हरियाणा का किया प्रतिनिधित्व
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,13 जून: पलवल जिले के गांव बहीन निवासी जैस्मिन रावत ने दिल्ली में आयोजित लॉन टेनिस अंडर-19 नेशनल चेम्पियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल हासिल कर पलवल जिले के साथ-साथ समूचे हरियाणा का नाम रोशन किया है। जैस्मिन रावत ने फाईनल मैच में राजस्थान को हराकर हरियाणा का लोहा मनवाया। अब वह भारत देश की ओर से इंटरनेशनल खेलों में अपना दमखम दिखाएंगी। उनकी इस बडी उपलब्धि पर इलाके में हर्ष की लहर दौड गई है तथा परिजनों व समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ मिठाई खिलाकर गोल्डन गर्ल का जोरदार स्वागत किया। जैस्मिन जजपा हरियाणा की महिला प्रदेश सचिव भावना रावत की पुत्री ह
राजस्थान को हराकर जैस्मिन रावत ने जमाया गोल्ड पर कब्जा
मंगलवार को पलवल के विश्राम गृह पहुंंची नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी जैसमीन रावत ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 6 से 12 जून तक आयोजित की गई इस नेशनल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में देश भर के अनेकों प्रदेशों के खिलाडियों ने भाग लिया था, जिसमें उसने हरियाणा की ओर से खेलते हुए दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़, बिहार व आंध्र प्रदेश को पराजित करते हुए फाईनल में राजस्थान की खिलाड़ी स्याना को हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया है।
ओलंपिक में गोल्ड मैडल है जैस्मिन का लक्ष्य
जैस्मिन रावत ने बताया कि अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड हासिल देश का नाम रोशन करना है। जैसमीन रावत ने बताया कि अंतरराष्टीय टेनिस प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मैडल हासिल करना है जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है तथा फरीदाबाद टेनिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं क्योंकि पलवल में प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। उन्होंने बताया कि नेशनल लेबल की इस प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल करने वाली वह देश में सबसे कम उम्र की खिलाडी है।
क्या कहतीं हैं मां
गोल्डन गर्ल जैस्मिन रावत की मां जो हरियाणा में सत्तारूढ़ जजपा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव है श्रीमती भावना रावत अपनी पुत्री की इस बडी उपलब्धि पर फूली नहीं समां रही है। उनका कहना है बेटी की कडी मेहनत और लगन से उन्हें विश्वास है कि एक दिन उनकी बेटी ओलंपिंक में भी गोल्उ लाकर पलवल जिले का नाम विश्व में रोशन करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जैस्मिन रावत अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कडी मेहनत कर रही है और पदक लाने का एक जनून सवार है।
पिता डॉ. ओमवीर रावत को है बेटभ् की प्रतिभा पर गर्व
जैसमिन के पिता डॉ. ओमवीर रावत ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। बेटी ने जिला पलवल और फरीदाबाद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जैसमिन इससे पहले इसी साल हुई डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक, डीएवी जोनल में स्वर्ण पदक, हरियाणा स्टेट में स्वर्ण पदक, सीबीएसई जोनल में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं और जैस्मिन रावत को सबसे युवा भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त है। जैसमिन रावत डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद की 12वीं कक्षा की छात्रा है। वहीं फरीदाबाद टेनिस एकेडमी के संचालक संजय सिंह ने जैसमिन के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।
