
फोटो- पत्रकार वार्ता को संबोधित करतीं बडखल की विधायक सीमा त्रिखा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री मूलचंद मित्तल व अन्य मंडल अध्यक्ष
‘दोस्ती पर चर्चा’ नामक पत्रकार सम्मेलन में बडखल की विधायक सीमा त्रिखा बोलीं- पिछले 9+9 अगले वर्षों के लक्ष्य को लेकर जनता की सेवा को समर्पित हैं।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 जून। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं हरियाणा की पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल का कार्यकाल प्रदेश के लोगों को मनोहरी लग रहा है। भ्रष्टाचार के काल के रूप में जाने जाने वाले मुख्यमंत्री ईमानदारी व सच्चाई की अनूठी मिशाल बनकर हरियाणा के विकास पुरूष बनकर उभर रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को अपनाकर आज जहां बडखल विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में हरियाणा में अपनी अलग पहचान बना रहा है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास और सुशासन के दम पर हरियाणा प्रदेश देश में अव्वल राज्य बन रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व ने केंद्र और प्रदेश सरकार ने 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। विधायक सीमा त्रिखा सोमवार को बडख़ल झील स्थित ग्रे-फॉल्कन में ‘दोस्ती पर चर्चा’ नामक पत्रकार वार्ता के तहत पत्रकारों से रूबरू हो रहीं थीं। उन्होंने जिले के पत्रकारों केे समक्ष बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार के 9 साल के विकास कार्य और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पिछले 9+9 अगले वर्षों के लक्ष्य को लेकर जनता की सेवा को समर्पित हैं।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री मूलचंद मित्तल, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडे, डॉ. आर एन सिंह, वर्मा जी, हरिंदर शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
चुनाव समय पर हों या पहले आएगी मोदी-मनोहर की सरकार- सीमा त्रिखा
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव वर्ष 2024 में अपने समय पर हों या समय से पूर्व लोकसभा के साथ हों, आएगी तो मोदी-मनोहर की सरकार ही। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सरहद पर देश की सीमा की रखवाली करने वाले फौजी की तरह हर समय तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल को राजनीति की बजाय सामाजिक सरोकार के रूप में क्रियान्वित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश विकास की ओर अग्रसर: सीमा त्रिखा
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश विकास की ओर अग्रसर हैं। देश-प्रदेश की जनता 9 सालों को बेमिशाल मान रही है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही मातृत्व योजना, निरोगी आयुष, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, बीपीएल परिवार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, संस्कृति मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह शगुन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबी रेखा जोकि पहले वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए से बढाकर 1.80 लाख तक आयु के लोगों को बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल किया गया है। हरियाणा राज्य पहला राज्य है, जहां पर गरीबी रेखा की वार्षिक आय 1.80 लाख है।
केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभ
श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र की मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत बच्चे के जन्म से पूर्व पोषक आहार के लिए 5000 रुपए। वही, हरियाणा सरकार दूसरी संतान के जन्म से पूर्व 6000 रुपए की सहायता पोषण आहार के लिए उपलब्ध कराती है। ऐसी अनेक योजनाएं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा संचालित की जा रही हैं, जो आम जनमानस को लाभान्वित करने का काम कर रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों से 12 रुपए सालाना भुगतान करने पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। इसके अलावा कन्या विवाह शगुन योजना के तहत गरीब व आरक्षित परिवारों को कन्या के विवाह के लिए 31, 51 व 71 हजार रुपए की मदद प्रदान की जाती है। स्वनिधी योजना को सीमा त्रिखा ने आकर्षित बताते हुए कहा कि गरीब, मजदूर रेहड़ी, पटरी वालों को इस योजना के तहत 10 हजार से 50 हजार तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हर घर में नल और नल में जल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य सभी ग्रामीण परिवारों को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में (55 एलपीसीडी) पर्याप्त दबाव के साथ निर्धारित गुणवत्ता का पानी उपलब्ध कराना है। 2019 से 2023 ग्रामीण क्षेत्रों में 12 करोड़ 33 लाख घरों में घर में नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
फरीदाबाद से गुरूग्राम मेट्रो की डीपीआर तैयार-जल्द शुरू होगा कार्य वहीं अब बल्लभगढ़ से पलवल तक होगा मेट्रो विस्तार: सीमा त्रिखा
बडखल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि फरीदाबाद से गुरूग्राम मेट्रो की डीपीआर तैयार है और जल्द ही इस योजना पर तो कार्य होगा ही इसके साथ साथ बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है उसकी डीपीआर तैयार करके उसपर भी जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। जिन अवैध कॉलोनियो में अभी तक बिजली के मीटर नहीं थे वहां बिजली चोरी करके बिजली का इस्तेमाल हो रहा था अब अवैध कॉलोनियों में भी परिवार पहचान पत्र के आधार पर बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे।
बडख़ल झील फिर से होगी गुलजार
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि बडख़ल झील कभी फरीदाबाद की आन-बान और शान रहती थी, मगर किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बडखल झील को भरने के साथ-साथ इसके सौंदर्यकरण को लेकर भी कार्य जारी है और इसको भरने के लिए एसटीपी प्लांट बनाया गया है वो भी पूर्ण रूप से चल रहा है। आगामी सितंबर में यहाँ हवन कार्यक्रम करके इसमें पानी भरने का कार्य शुरू हो जायेगा।
शहर में सीवर समस्या होगी दूर
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि शहर में सीवर की समस्या को देखते हुए जल्द ही वार्ड नंबर 11, 12, 14, 15, 17, 19 और 16 में सीवरेज की लाइनों को बदला जाएगा जिसकी लागत 160 करोड आएगी। अनंगपुर, गाँधी कॉलोनी और एसजीएम नगर में अम्रुत पार्ट 2 योजना में पानी की लाइन और सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहाकि बीजेपी सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की कोशिश की है और जनसेवा को समर्पित यह सरकार आगे भी विकास कार्य निरंतर करती रहेगी।