
फोटो- बडखल की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा बुलाए गए प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन मेें उपस्थित हजारों लोगों के बीच मंचासीन केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।
बडखल भाजपा के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन मेें पहुंचे डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, शिक्षक, साहित्यकार, सामजिक व धार्मिक संगठनों सहित अन्य वर्गों के हजारों-हजारों की संख्या पहुंचे लोगों को विधायक सीमा त्रिखा के प्रति स्नेह और आर्शीवाद देखने लायक..
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जुलाई। बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा बुलाए गए प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन मेें बडखल विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में जुटे अपार जन-सैलाब ने विधायक सीमा त्रिखा को बडी राजनैतिक ताकत प्रदान की। सम्मेलन में पहुंचे डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, शिक्षक, साहित्यकार तथा धार्मिक सामजिक संगठनों सहित अन्य वर्गों के हजारों-हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों का विधायक सीमा त्रिखा के प्रति प्यार, स्नेह व आर्शीवाद देखने लायक था, जिससे सहज ही देखने को मिल रहा था कि किस प्रकार से बडखल के लोगों के दिलों में दिन-प्रतिदिन विधायक सीमा त्रिखा के प्रति विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। देर रात तक चले इस सम्मेलन में केन्द्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यअतिथि मौजूद थे जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। सम्मेलन में बडखल की विधायक सीमा त्रिखा ने समस्त बडखल क्षेत्र की ओर से पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ ने श्री केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का पटका पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा शासन के 9 सालों में देश,राज्य, फरीदाबाद व बडखल क्षेत्र में हुआ विकास ही विकास: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा शासन के 9 सालों में देश,राज्य, फरीदाबाद व बडखल क्षेत्र में जो विकास हुए और बदलाव हुए,वह जनता को दिखाई दे रहे हैं। जो काम 9 सालों में हुए वह 40 सालों में नहीं हुए। पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार और घोटालों में आये दिन कोई न कोई मंत्री अदालत के आदेश पर जेल जाता था। पूरी दुनिया में भारत की बदतर तस्वीर थी,जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला है। चाय बेचने वाले भारतीय पीएम मोदी ने आज दुनिया में भारत को जो मान सम्मान दिलवाया है, कांग्रेस शासन में कभी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
मोदी के लिए देश पहले ,विपक्ष के लिए परिवार पहले: गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी के लिए देश पहले है जबकि विपक्ष के लिए परिवार पहले है। यही इन नेताओं में सबसे बडा फर्क है। कांग्रेस के शासनकाल में कभी कश्मीर में धारा 370 हटाने की कोई सोच भी नहीं सकता था ,जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया। मोदी सरकार में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अलावा काशी, केदारनाथ ,बद्रीनाथ , सोमनाथ व महाकाल आदि सांस्कृतिक विरासत का जीर्णोद्धार किया गया। जबकि 2014 से पहले आये दिन धार्मिक उन्माद और हिंसा की घटनाएं होती थे , आये दिन बम ब्लास्ट की खबरें आती थी ,कहीं ना कहीं कर्फ्यू लगा रहता था। परन्तु मोदी ने देश में आंतरिक सुरक्षा का माहौल पैदा किया है। पहले अखबारों व टीवी में रोजाना विज्ञापन आते थे,’किसी लावारिस वस्तु को ना छुएं, वो बम हो सकता है ‘ लेकिन जब से मोदी सरकार आयी है , ऐसे विज्ञापनों की जरूरत ही नहीं पडती,चूँकि मोदी ने आंतरिक सुरक्षा का माहौल दिया।
भाजपा के 9 साल अभूतपूर्व: कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर ने कहा कि इन 9 सालों में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। वर्ष 2014 तक देश में 74 एयरपोर्ट थे ,जबकि इन 9 सालों में डबल हो गए। मोदी सरकार के कार्यकाल में 91 हजार किलोमीटर हाईवे बनाये गए। 2014 तक देश में 400 मेडिकल कॉलेज थे और आज 1200 मेडिकल हैं। इसी प्रकार विश्वविद्यालय और कॉलेज भी कई गुना बढ गए हैं। भारत आज दुनिया का 5वां बडा अर्थव्यस्था वाला देश बन गया है। 2027 में जापान और जर्मनी की अर्थव्यवस्था को भी पीछे छोड देगा। दशकों बाद भारत को ऐसा पीएम मिला है ,जिसका पूरी दुनिया में डंका बज रहा है और विपक्ष का बैंड बज रहा है।
हरियाणा ने भी तय किये विकास के आयाम: कृष्णपाल गुर्जर
केन्द्रीय मंत्री गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर शासन की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा ने भी विकास की उंचाईयों को छुआ है। 2014 से पूर्व प्रदेश में बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी। आज 22 -23 घंटे बिजली आती है। पहले सरकारी नौकरियां पर्ची और खर्ची से मिलती थी ,लेकिन अब योग्यता के आधार पर ही नौकरी मिलती है। नतीजा ये है कि गरीब के बच्चे भी अफसर बन रहे हैं। भाजपा ने राजनीति को माध्यम बनाया सेवा का ,जबकि विपक्ष ने राजनीति के माध्यम से घोटाले किये।
बडखल क्षेत्र के हर भाग में हुए कार्य- सीमा त्रिखा
सम्मेलन की आयोजक एवं बडखल की विधायक सीमा त्रिखा ने सम्मेलन में पहुंचे हजारों-हजारों की संख्या में हर वर्ग के लोगों का दोनों हाथ जोडकर आभार व अभिनन्नदन करते हुए कहा कि इतनी बडी तादाद में पहुंंचकर आपने मुझे जो ताकत प्रदान की है वह उसका कर्ज बडखल क्षेत्र में विकास के रूप में उतार रहीं है। भाजपा शासनकाल के 9 साल बडखल के विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 9 सालों में सडकों का जाल बिछाया गया ,जबकि 2014 से पहले लोग सडकों की हालत ऐसी थी कि पैदल चलने वालों को जगह जगह ठोकरें लगती थी और गाडी वालों को झटके। उन्होंने कहा कि गिनी चुनी कुछ सडकों रह गई हैं ,उन्हें भी बनवाने की प्रक्रिया जारी है। जो बस अड्डा जर्जर हालत मे था ,वहाँ अब बस पोर्ट बना दिया गया है। बिजली के 4 सब स्टेशन बना कर बिजली समस्या को समाप्त किया गया है ,ताकि लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सके। दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रसिद्ध धरोहर रही बडखल झील का एसटीपी प्लांट बनकर तैयार हो चुका है, जल्द ही झील में पानी भरा दिखाई देगा और झील गुलजार होगी। इनके अलावा अनेक विकास कार्य मोदी मनोहर सरकार के 9 वर्षों में किये गए हैं तथा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विभिन्न वर्गों के लोगों को मिल रहा है।
सम्मेलन की सफलता पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सीमा त्रिखा को दी बधाई
भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में सम्मेलन की सफलता पर बडखल की विधायक सीमा त्रिखा को बधाई देते हुए भाजपा सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को गिनवाया।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
सम्मेलन में भाजपा के महासचिव डॉ आरएन सिंह, उपाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ,अनिल नागर, अनिल प्रताप सिंह, डॉ सुरेश अरोडा, डॉ. ललित हसीजा, डॉ. पुनीता हसीजा, डॉ. अश्वनी पुरुथी, वीरेन्द्र मखीजा, गोल्डी व डिंपल खालसा, सुनील भडाना, अंजू भडाना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।




फोटो- बडखल के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन मेें केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करतीं आयोजक विधायक सीमा त्रिखा।