
फोटो- सुखराम डागर।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 8 अगस्त। शुगर मिल पलवल के डायरेक्टर एवं जैडआरयूसीसी के सदस्य रहे वरिष्ठ जजपा नेता सुखराम डागर को हरियाणा में सत्तारूढ़ जन नायक जनता पार्टी का हथीन हल्का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने की है। सत्ताधरी दल जजपा में हल्का अध्यक्ष के रूप में हुई इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर वरिष्ठ नेता सुखराम डागर के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नियुक्ति पर जताया आभार
नवनियुक्त हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया है कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो वह पार्टी टिकिट पर हथीन क्षेत्र से अगला विधानसभा चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा हल्का अध्यक्ष के तौर पर वह क्षेत्र के प्रत्येक गांव का दौरा कर गली-गली व बूथ स्तर पर पार्टी का संगठन खडा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग व धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोकर सबकी भलाई के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रहे हैं और हर वर्ग के लिए निरंतर मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल के नक़्शे क़दम पर चलकर किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आने वाला भविष्य जननायक जनता पार्टी का होगा।