
फोटो-होटल पॉश में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 28 अगस्त। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा है कि भाजपा-जजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ये सरकार ना बेरोजगारी पर काबू कर पा रही है, ना महंगाई और अपराध पर। इस सरकार से केवल और केवल भ्रष्टाचारी में लिप्त चंद लोग ही खुश हैं, जबकि आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सीईटी और कौशल निगम के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। हरियाणा का युवा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेलने को मजबूर है। भर्तियों में एक के बाद एक घोटाले करके सरकार उनके जले पर नमक छिडक़ रही है। इसलिए देश-प्रदेश की जनता मोदी के जुम्लों में आने वाली नहीं है और सांसद राहुल गांधी की और आशाभरी नजरों से देख रही है। उन्होंने फरीदाबाद-पलवल लोकसभा सीट से कांग्रेस टिकट पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो यहां की जनता निश्चित रूप से मुझे सांसद बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडके, श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी को देश में ताकत प्रदान करेगी। उन्होंने दावा किया कि अगर वह सांसद बने तो पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों में समानता से सर्वांगीण विकास होगा। यशपाल नागर सोमवार को पलवल के होटल पॉश में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व पलवल पहुंचने पर सैकडों की संख्या में लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ फूलमालाओं व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया।
हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया सुलझे हुए जमीन से जुडा हुआ पार्टी के प्रति वफादार नेता: यशपाल नागर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपक बाबरिया को जमीन से जुडा हुआ पार्टी के प्रति वफादार नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि जब से हरियाणा प्रभारी का प्रभार दीपक बाबरिया संभाला है तब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत हुई है, और जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कांग्रेसियों में भी नए जोश का संचार हुआ है। उम्मीद है कि अब जल्द ही प्रदेश में कांग्रेस का संगठन खडा दिखाई देगा। प्रभारी दीपक बाबरिया का साफ शब्दों में और सीधा संदेश है कि अब प्रदेश में किसी भी प्रकार की गुटबाजी बर्दास्त नहीं होगी और वह स्वयं हरियाणा के हर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो जमीनी स्तर पर रिपोर्ट ले रहे हैं। जिसका रिजल्ट भी हरियाणा में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में जहां भी कांग्रेस के बैनर तले रैलियां हो रही हैं वहां जनता अपार संख्या में उमड रही है। लोगों के उमड़े जनसैलाब ने जनता के रुख को स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा की जनता पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा ने दिए जुम्ले व झूठ: यशपाल नागर
यशपाल नागर ने भाजपा पर आक्रामक होते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की दोगुनी आमदनी, हर साल 2 करोड नौकरी, 100 दिन में महंगाई कम, 100 दिन में काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज का सफर जैसे झूठे वायदो भाजपाईयों ने जनता के समझ किये गये लेकिन जनता को 9 साल में बेरोजगारी व सीईटी पेपर में धांधली, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति, प्रोपर्टी आईडी की धांधली, सरस्वती नदी की खुदाई करने बारे, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, सहकारी श्रण व खाद्य बिक्री, आयुष्मान योजना के घोटाले, फसल बीमा योजना की धांधलियों आदि अनेकों मुद्दों से झूझ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासन में केवल एक कार्य किया झूठ व जम्लों के साथ-साथ लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेलकर धर्म व जातिवाद में बांटकर आपस में लडाने का।
सांसद बना तो निश्चित रूप से बजेगी पलवल में मैट्रो की सीटी: यशपाल नागर
वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने पलवल तक मैट्रो लाने की घोषणा को भी भाजपा सरकार का एक जुम्ला बताते हुए कहा कि 9 साल से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब से इन्हें मैट्रो की याद नहीं आई अब जब चुनाव नजदीक हैं तो लोगों के समक्ष एक जुम्ला फैंक दिया। उन्होंने दावा किया कि अगर वह सांसद बने तो निश्चित रूप से पलवल में मैटो की सीटी बजने के साथ-साथ इस जिले को भी औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा ताकि यहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सही मायनों में दलितों की हितैषी पार्टी है। देश में जहां जहां दलित का बेटा मल्लिकाअर्जुन खडके कांग्रेस के सर्वोच्च अध्यक्ष पद पर विराजमान है तो हरियाणा में उदयभान के हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान है।
कांग्रेस राज में नंबर-1 रहने वाले हरियाणा की जनता अब कर रही त्राही-त्राही- यशपाल नागर
लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा कि कांग्रेस शासन में 2014 तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, नौकरी देने में नंबर-1 था आज वो ही हरियाणा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्जे में नंबर 1 पर पहुंच गया। महंगाई आसमान छू रही है। आज हर वर्ग मौजूदा सरकार से विमुख हो चुका है। स्कूलों में मास्टर नहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं, दफ्तर में कर्मचारी नहीं थानों में पुलिस नहीं। कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य को अधंकार में डालने का काम कर रहा है। गावों में छोटी सरकार के मुखिया अपने हकों के लिए लाठियां खा रहे हैं तो कहीं आशा वर्कर, कहीं मनरेगा मजदूर, कहीं मुआवजे के लिये किसान तो कहीं कोई और वर्ग चारों तरफ लोग धरनों पर बैठे हैं।