
फोटो- मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर भाजपा में शामिल होते वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्द्र दलाल।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 27 अगस्त। जिले में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इन्द्र दलाल ने कांग्रेस को टाटा कह भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आवास पर जाकर भाजपाई पटका पहना। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इन्द्र दलाल को भाजपाई पटका पहनाकर विधिवत रूप में भाजपा में शामिल कराते हुए पार्टी के प्रचार व प्रसार में जुट जाने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व कांग्रेस नेता इन्द्र दलाल ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करते हुए भाजपा में आस्था व्यक्त कर उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पलवल में भाजपा को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे।
लंबे समय तक कांग्रेसी रहे हैं इन्द्र दलाल
मूल रूप से पलवल के गांव किठवाडी निवासी इन्द्र दलाल ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना पूरा जीवन लगा दिया। दलाल के अनुसार कांग्रेस पार्टी मैं यूथ कांग्रेस से जोडक़र कार्य शुरू किया। सन् 1980 में यूथ कांग्रेस का जिला फरीदाबाद उपाध्यक्ष रहा और लगन मेहनत से कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ता रहा। सन् 1997 में मुझे जनरल बॉडी देहात फरीदाबाद का वाइस प्रेसिडेंट बनाया। उसके बाद पलवल जिला बनने के बाद मुझे फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं 2017 में मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बनाया गया और निरंतर कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता रहा मुझे देश के विभिन्न विधानसभा लोकसभा में प्रभारी के रूप में मैंने अपनी पार्टी को सेवाएं दी हैं । मैंने मध्य प्रदेश हिमाचल उत्तर प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ राजस्थान में प्रभारी के तौर पर समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को बढ़ाने और प्रचार प्रसार के लिए कार्य किया।
मोदी-मनोहर की नीतियों से प्रभावित हो हुए भाजपाई
भाजपा में शामिल होने के उपरांत इन्द्र दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपाज्वाइन की है क्योकि कांग्रेस पार्टी मैं अंदरूनी खींचतान होने की वजह से मेरे जैसे व्यक्ति का रुकना मुश्किल हो रहा था। वहीं उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भाजपा के लिए निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।
