
फोटो-पृथला दंगल में 2 लाख की कुश्ती के विजेता भारत केसरी युधिष्ठर का हाथ उठाते असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 3 सितंबर। बूढ़ी तीज के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी पृथला गांव में विशाल कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर द्वारा आयोजित इस दंगल में नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी तथा असंध के विधायक शमशेर जोगी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। दंगल में हरियाणा के अलावा दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई अन्य राज्यों के सैकडों की संख्या में नामी पहलवानों ने भाग लेकर अपने दम का लोहा मनवाया। दंगल में पृथला क्षेत्र की 36 बिरादरी की ओर से मुख्य अतिथि नारायणगढ़ विधानसभा की विधायक शैली चौधरी तथा असंध के विधायक शमशेर जोगी का पगडी बांधकर व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता रेणु तंवर, जितेन्द्र चंदेलिया, पृथला के सरपंच मांगेराम कटारिया आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे। वहीं दंगल में देश-विदेश में मशहूर पहलवान लाडी बाबा आक्रशन का केन्द्र रहे।
राकेश तंवर पिछले 22 सालों से करवा रहे हैं बूढ़ी तीज पर दंगल
कुश्ती दंगल के आयोजक असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने बताया कि वह बूढ़ी तीज पर्व के अवसर पर पिछले 22 वर्षों से ग्राम पृथला के लोगों के सहयोग से दंगल लगा रहे हैं। दंगल में जहां सैकडों की संख्या में कई प्रदेशों के पहलवान भाग लेते हुए वहीं इलाके के हजारों की संख्या में लोग कुश्ति देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि यही दंगल भाईचारे का प्रतीक है तथा इस बार हिंदु-मुस्लिमों में हुई कई कुश्तियों ने जहां पहलवानों का दम दिखाया वहीं भाईचारे की मिशाल भी पेश की।
कुश्ती हमारी प्रचीन सभ्यता, संस्कृति व भाईचारे का प्रतीक: राकेश तंवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर ने कहा कि कुश्ती हमारी प्रचीन सभ्यता, संस्कृति व भाईचारे का प्रतीक खेल है जिसे आज भी दंगल के रूप में संजोए हुए हैं। ग्रामीण दंगल से जहां ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है वहीं ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा व सदभाव भी बढ़ता है। ग्रामीण दंगलों से निकले पहलवानों का ही परिणाम है कि आज हमारे प्रदेश के पहलवान हरियाणा की माटी का दबदबा ओलंपिक और विश्व स्तरीय कुश्ती में स्वर्ण पदक लाकर बना रहे हैं। उन्होंने खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में हार भी जीत का लक्ष्य छोडकर जाती है।
दंगल में कौन-कौन से पहलवान ने जीती कितने इनाम की कुश्ती
पृथला के कुश्ती दंगल में 2 लाख रूपये की ईनामी कुश्ती प्रसिद्ध पहलवान भारत केसरी युधिष्ठिर तथा सुमित भारत केसरी रोहतक के मध्य हुई जिसमें पहलवान युधिष्ठिर विजयी घोषित किए गए एक लाख रूपये की कुश्ति रोहित भारत केसरी दिल्ली तथा स्मोहित पहलवान, लाडपुर के बीच बराबर पर छूटी वहीं तीसरा इनाम एक लाख रुपये की कुश्ति संजय भूरा मित्रोल तथा हरिओम ट्रैक्टर पलवल भी बराबरी पर रहे। इनके अलावा चौथा इनाम पचास हजार रुपये पर लक्ष्मण धतीर संजय अखाड़ा व शमशाद जसराम अखाड़ा दिल्ली, पांचवां इनाम पचास हजार रुपये पर दीपक संजय अखाड़ा पलवल व रोहिल, झज्जर तथा छठा इनाम पचास हजार रुपये पर संदीप संजय अखाड़ा पलवल तथा संदीप तेज सिंह अखाड़ा सभी कुश्ति बराबर पर रही। इसके अलावा इकत्तीस हजार रूपये की कुश्ति पर सानु जस्रनाम अखाड़ा तथा नवीन पहलादपुर पंचवटी अखाड़ा के बीच भी बराबरी पर छूटी, वहीं गयारह हजार की दस कुश्तियां, 5100 की दस कुश्तियां तथा 2100 की दस कुश्तियां के अलावा 1100 की दस कुश्तियां तथा 500 और 250 की बीस-बीस कुश्तियों पर पहलवानों ने अपना दम दिखाया।


