
फोटो- छोटे कान्हा के रूप में यशवर्धन सिंह।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। लड्डू गोपाल के जन्मदिन को मनाने के लिए शहर के बाजारों और मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर के बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं लोग भी इस त्योहार को लेकर उत्साहित हैं और जन्माष्टमी पर अपने लड्डू गोपाल का स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। शहर के बाजार कान्हा और लड्डू गोपाल की सुंदर ड्रेस से सजे हुए हैं तो जन्माष्टमी को लेकर बच्चों में भी अच्छा खासा उत्साह है।
कान्हा का रूप धारण कर मंदिरों में जायेंगे छोटे बच्चे
जन्माष्टमी को लेकर बच्चों में खासा के्रज देखा जा रहा है। परिजन अपने बच्चों को कान्हा के रूप में सजा रहे हैं। फरीदाबाद में भी प्रसिद्ध कवियत्री डॉ0 सुप्रिया ढांडा ने अपने भतीजे यशवर्धन सिंह को छोटे कान्हा के रूप में सजाया है तथा फोटो में यशवर्धन छोटे बाल गोपाल- नन्हे कान्हा का रूप लिए हुए हैं। डॉ0 सुप्रिया ढांडा ने बताया कि उनके भतीजा यशवर्धन व भतीजी मिशिका दोनों कान्हा और राधा की ड्रेस लेकर आए हैं और जन्माष्टमी के लिए काफी उत्साहित हैं। वह दोनों शाम को बुआ के साथ मंदिर जायेंगे ओर सुंदर झांकियां देखेंगे।

फोटो- छोटे कान्हा के रूप में यशवर्धन सिंह।