
फोटो- रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज की डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉक्टर अंजलि जैन एक अपाहिज व्यक्ति को मोटर चलित साइकिल भेंट करतीं हुई।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज एक अपाहिज व्यक्ति का मददगार बनकर उभरा है। यह सडक दुर्घटना में अपने दोनों पैर और एक हाथों को खो चुके गुलशन नामक व्यक्ति की मदद के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज आगे आया है। क्लब के सदस्यों ने जब गुलशन से संपर्क किया तो उसने आजीविका कमाने के लिए कहा और मोटर चलित साइकिल की मांग रखी। जिसे स्वीकरते हुए रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज ने मोटर चलित साइकिल भेंट व अन्य सहायता भेंट की। यहां एक होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रधान संदीप गोयल ने की जबकि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन रोटरी डॉक्टर अंजलि जैन रहीं वहीं वशिष्ट अतिथि जोन-21 के असिस्टेंट गवर्नर योगेश गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
क्लब के सदस्य संजय बंसल, सर्वोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राकेश गुप्ता,आरआर गर्ग, दीपक टांटिया, मनोज गुप्ता व क्लब के प्रधान संदीप गोयल ने अपने विशेष योगदान दिया। गुलशन ने अपनी भाव भीनी आंखों से सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्लब की महिलाए भी विशेष रूप से मौजूद रही।
जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची जन-सेवा-डॉ. अंजली जैन
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉक्टर अंजलि जैन ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची जन सेवा है। रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज ने भी ऐसी ही एक जरूरतमंद की मदद कर जनसेवा को सर्मपित ऐसा ही पुनीत कार्य किया है। ऐसे कार्यों से सही मायनों में दिल को सुकून मिलता है। लोगों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।