
फोटो-पलवल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की निशुल्क जांच करातीं महिला कौशल विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन प्रेरणा कालडा।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,5 अक्तूबर। महिला कौशल विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन एवं कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता प्रेरणा कालडा ने कि लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि आज की भागमभाग जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से समय-समय पर अपने स्वास्थ की जांच कराने के साथ-साथ नियमित योग व सैर करने भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पर महिला कौशल विकास ट्रस्ट समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेता है क्योंकि सही जरूरतमंद की सच्ची ही सबसे बडा पुण्य का कार्य है इसलिए हम सबको समाजसेवा के कार्यों भाग लेना चाहिए। प्रेरणा कालडा बृहस्प्तिवार को यहां के निजी स्कूल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहीं थी।
महिला कौशल विकास ट्रस्ट एवं ऐबल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगाया शिविर
बता दें कि महिला कौशल विकास ट्रस्ट एवं ऐबल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बृहस्पतिवार को पलवल के एक निजी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला कौशल विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन प्रेरणा कालडा की अध्यक्षता में लगाए गए इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में डॉ. प्रदीप, डॉ. गिरराज, डॉ. राहुल व डॉ. नेत्रपाल की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य जांच के अलावा नेत्र जांच, बीपी व शुगर की भी जांच की।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
निशुल्कर स्वास्थ्य जांच शिविर में शिव गर्ग ,मीनाक्षी शर्मा ,ममता भारद्वाज, सीमा जोनवाल आदि भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।

