
फोटो-पलवल में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री करन दलाल। साथ हैं पंडित एसके शर्मा, राजेश्वर गर्ग व प्रेरणा कालडा।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 4 अक्तूबर। हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री करन सिंह दलाल के नेतृत्व में बुधवार को करीब एक दर्जन युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त कर पार्टी में शामिल होने को ऐलान किया। रसूलपुर रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी युवाओं ने अपने आपको पूर्व में भाजपा के किसान मोर्चा व युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताय जिनमें मुख्यरूप से अक्षय कौशिक, नवनीत खत्री, राहुल, चिराग शर्मा, अनिल शर्मा, महेश, मिक्की, संजय डागर, मोहित शर्मा, सोनू सिंगला, भाई रविराज, सोनू चौहान, सुंदर सिंह, उदयचन्द, डालचंद, दिनेश कुमार, देवी सूबेदार, महेंद्र सिंह, अरुण रावत, देवेंद्र, हर्ष, सतपाल सरपंच घोडी आदि मुख्यरूप से शामिल थे। पूर्व मंत्री श्री दलाल ने सभी को कांग्रेसी पटका पहनाकर उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल कर पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की आश्वासन दिया।
ये वरिष्ठ कांग्रेसी भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित एसके शर्मा, राजेश्वर गर्ग, युवा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, वरिष्ठ महिला नेता प्रेरणा कालडा व महावीर तंवर आदि भी विशेष रूप से मौजूद थे।
दिन-प्रतिदिन कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग से साफ है कि अब भाजपा-जजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है-करन दलाल
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि जिस तरह से रोजाना भाजपा को छोडकर कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग हो रही है उससे साफ है कि अब भाजपा-जजपा के दिए और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। दिन-प्रतिदिन लोगों का कांग्रेस के प्रति बढ़ता झुकाव संकेत दे रहा है कि भाजपा के झूठ व जुम्लों का घडा पूरी तरह से भर चुका है। उन्होंने लोग अब कांग्रेस की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश की जनता को सिर्फ झूठ, लूट, मंहगाई और बेरोजगारी की सौगात ही मिली है इसलिए जनता अब ऐसे दो मुंही नेताओं के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सही मायनों में हर वर्ग व 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। प्रदेश में आज हर वर्ग अपने आपको ठका सा महशूस कर रहा है तथा लोग अब खुलकर सडकों पर आ अपना दुखडा बयां कर रहे हैं।