
फोटो- पलवल की सीटीएम द्धिजा को ज्ञापन सोंपते इनसो नेता मोहित मांदकौल।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल। इनसो छात्र नेता मोहित मांदकोल के नेतृत्व में आज युवाओं एवं छात्रों ने पलवल की सीटीएम सुश्री द्विजा को ज्ञापन पत्र सौंपकर हरियाणा में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की। मोहित माँदकोल ने कहा कि इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला लगातार छात्रों एवं युवाओं की आवाज को बुलंद करते रहते है। इसी कडी में दिग्विजय ने हरियाणा में छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मुहिम पिछले कई वर्षों से छेडी हुई है। आज इसी मुहिम के चलते हुए इनसो ने पूरे प्रदेशभर में ज्ञापन पत्र सौंपकर चुनाव बहाल करने की मांग की है। मोहित ने कहा कि अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो इनसो छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव बहाल होने से राजनीति में वंशवाद पर रोक लगेगी तथा साथ ही आम किसान-मजदूर परिवारों के बच्चे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे।
इस अवसर पर ये भी रहे मुख्यरूप से मौजद
मोहित मांदकौल ने बताया कि इस अवसर पर उसके साथ गौरव अत्री, राहुल जोशी, नाजिम खान, विशाल तेवतिया और सोनू रावत सहित अन्य सैंकडों छात्र मौजूद थे।