
फोटो-डीपीएस न्यू कॉलोनी पलवल में आयोजित अनंता इनफिनिटी उत्सव में बतौर मुख्यअतिथि पहुंची एसपी डॉ. अंशु सिंगला का स्वागत करते प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल व रानी लाल।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,22 अक्तूबर। पलवल की न्यू कॉलेानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित अनंता इनफिनिटी उत्सव कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई भक्ति के रंग से सराबोर नजर आया। समारोह में बच्चों ने गरबा, बीटीएस जैसे नृत्य व संगीत की रंगारंग प्रस्तुति देते हुए जमकर समां बांधा वहीं रामायण व वैष्णवी की झांकी का मंचन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहीं। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर आयोजित डांडिया प्रतियोगिता में अभिभावक महिलाओं ने पूरे उत्साह व हर्ष के साथ डांडिया खेला तथा रंग-बिरंगे गुजराती परिधानों में सभी महिलाओं द्वारा प्रदर्शित गीत व नृत्य ने समारोह को मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम में पलवल की एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन एसपी लाल व चेयरपर्सन रानी लाल ने की वहीं संचालन मुख्याध्यापिका ममता गांधी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा, उप प्रधानाचार्या नीलम सांधा भी मौजूद रहे।
भारत त्योहारों का देश: अंशु सिंगला
जिले की एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि भारत त्योहारों का देश है। सारे विश्व में भारत एक ऐसा देश है, जहां हर माह त्यौहार व उत्सव मनाया जाता है। डीपीएस इसी परंपरा का वाहन करते हुए समय-समय पर तरह -तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर अभिभावकों एवं छात्रों को परंपराओं से जोडऩे का कार्य करता है। त्योहारों के अवसर पर हमें अपनी खुशियों का ध्यान रखने के साथ ही अनाथ बच्चों की लिए भी सहयोग कर उनकी खुशियों का भी ध्यान रखना चाहिए वहीं उन्होंने ट्रैफिक के नियमों का सतर्कता से ध्यान रखने के लिए भी सभी को प्रेरित किया।
यातायात नियमों की पालना की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में एसपी डॉ. अंशुल सिंगला ने मंच से पंडाल में मौजूद सभी अभिभावकों से यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।
एसपी लाल ने त्यौहारों के महत्व पर डाला प्रकाश
प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने अपने संबोधन में त्यौहारों के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णण किया और और त्यौहारों को प्रेम-प्यार व भाईचारे से मनाने की अपील की। वहीं विजेता महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाना ही डीपीएस का मुख्य लक्ष्य है।
मुख्याध्यापिका ममता गांधी ने जताया सभी का आभार
विद्यालय की मुख्याध्यापिका ममता गांधी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए नवरात्रि पर्व व दशहरे के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया कि मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा व सकारात्मकता का प्रतीक हैं ।

फोटो-डीपीएस न्यू कॉलोनी पलवल में आयोजित अनंता इनफिनिटी उत्सव में विजेता महिला व बच्चो को सम्मानित करती जिले की एसपी डॉ. अंशु सिंगला व प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल, रानी लाल।

फोटो-डीपीएस न्यू कॉलोनी पलवल में आयोजित अनंता इनफिनिटी उत्सव का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करती जिले की एसपी डॉ. अंशु सिंगला, साथ हैं प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल, रानी लाल।

