भूमि को मिला डीयू में एनएसएस का मैन सर्विस अवार्ड
दिल्ली यूनिवर्षिर्टी की बीए द्वित्तिय की छात्रा है भूमि, आईएएस की कर रही तैयारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली/फरीदाबाद। दिल्ली यूनिवर्षिर्टी की बीए द्वित्तिय वर्ष की छात्रा पलवल निवासी भूमि को राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) मैन सर्विस अवार्ड(2022-23)के खिताब से नवाजा गया है। साथ ही उन्हें वर्ष (2022-23)के हाइऐस्ट नंबर ऑफ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। दिल्ली यूनिवर्षिटी के रामानुजन कॉलेज में आयोजित इस इंटर कॉलेज कंपिटीशन में उन्हें डिबेट में सैकेन्ड बेस्ट टीम घोषित किया गया है।
प्रमुख इंटीरियर डिजायनर कविता भूमि की पुत्री हैं भूमि
बता दें कि मूलरूप से पलवल निवासी छात्रा भूमि जिले की प्रमुख इंटीरियर डिजायनर एवं प्रमुख समाजसेविका कविता भूमि की पुत्री हैँ तथा वह दिल्ली यूनिवर्षिर्टी के गार्गी कॉलेज की बीए द्वित्तिय वर्ष की छात्रा हैं। आईएएस बनने का सपना संजोए भूमि में समाज सेवा कूट-कूटकर भरी है। वह एक अच्छी प्रखर वक्ता के साथ-साथ पढाई में भी अव्वल है तथा वह आईएएस बनने की तैयारी कर रही हैं। खाली समय में भूमि सडक़ के किनारे गरीब बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा का अलख भी जगा रही हैं। दसवीं व बारहवीं की शिक्षा भूमि ने पलवल के दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। वह बताती हैं कि समाज सेवा की प्रेरणा उसे उसकी मां कविता भूमि से ही मिली है। वह बतातीं है कि गार्गी कॉलेज की तरफ से उसका नाम 26 जनवरी की परेड के लिए भी सिलेक्ट किया गया है।
भूमि का बचपन से ही शिक्षा व समाजसेवा के प्रति रहा है लगाव है-कविता
भूमि की मां कविता भूमि कहतीं हैं कि भूमि का बचपन से ही शिक्षा व जनसेवा के प्रति लगाव रहा है। वह बचपन में ही समाजसेवा के प्रति आकृषित थी तथा अपनी शिक्षा को पूरा करने के साथ-साथ उसे गरीब बच्चों को शिक्षित करना बहुत अच्छा लगता है। जब भी वह फ्री होती है तो सडक किनारे गरीब बच्चों को पढाने पहुंच जाती है। वहीं गरीब व दीन-हीन की सेवा के लिए तत्पर रहती है। दिल्ली यूनिवर्षिटी के रामानुजन कॉलेज में आयोजित इस इंटर कॉलेज कंपिटीशन में बडा अवार्ड मिलने पर कविता भूमि हर्ष से लबालब हैं तथा इस बडी सफलता का क्षेत्र भूमि के कडे परिश्रम को देती हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्ष और अच्छे संस्कार ही मनुष्य को बडा बनाते हैं।



फोटो- छोटे बच्चों के साथ विजयी निशान बनाती भूमि।