
फोटो-बहीन में आयोजित रावत पाल भंडारे में मंचासीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया व प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड तथा अन्य।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 26 नवंबर। रविवार को पलवल जिले के बहीन गांव में रावत पाल/खाप के भंडारे में पक्ष-विपक्ष के नेताओं का जमावडा लगा रहा। रिटायर्ड एसई डॉ. शिवसिंह रावत व धर्मबीर रावत द्वारा आयोजित रावत पाल/खाप के भंडारे के आयोजन में जहां हजारों लोगों ने एकसाथ बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर भाईचारे की भावना को प्रबल किया वहीं कई दलों के राजनेताओं ने भी एक ही मंच सांझा कर सदभाव को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के नेता प्रति-पक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी बीरेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पृथला के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर, हथीन के भाजपा विधायक प्रवीण डागर, होडल के भाजपा विधायक जगदीश नायर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र रामरतन, इसराईल चौधरी, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ जजपा नेता हर्ष कुमार, पूर्व विधायक केहर रावत, इनेलो नेता तैयब हुसैन भीमसीका, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र विधुड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जजपा के हलका अध्यक्ष सुखराम डागर, वरिष्ठ नेता जीतू रावत, छत्तरपाल सिंह मंडकौला, महिपाल बंधु आदि मुख्यरूप से मौजूद थे। बहीन गांव के इस भव्य सामाजिक कार्यक्रम में रावत पाल की ओर से सभी अतिथियों का पगडी बांधकर व पटका पहनाकर ढ़ोल-नगाडों की गूंज के साथ स्वागत किया गया।
नशे की लत से दूर रहें युवा: हुड्डा
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के नेता प्रति-पक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आज के समय में प्रदेश के युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे है। युवाओं को नशे की तरफ ध्यान न देकर शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए। क्योंकि शिक्षा प्राप्त करके ही युवा देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कार्यक्रमों से सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और अधिक मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक बुराइयों को खत्म किया जा सकता है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि रावत पाल के इस सामाजिक कार्यक्रम की आवाज पूरे हरियाणा में जाएगी इससे भाईचारा कायम होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के जरिए ही प्रदेश में 36 बिरादरी में भाईचारा बना रहेगा और सामाजिक बुराइयां भी खत्म होंगी।
बीरेन्द्र सिंह ने दिया सामाजिक समरस्ता पर बल
वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए सामाजिक समरसता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रावत पाल के इस भंडारे से भाईचारा कायम होगा।