
फोटो-यूपीएससी परीक्षा में 23वीं रेंक हासिल करने वाली भावना अग्रवाल का बुक्के देकर व शॉल पहनाकर स्वागत करते विधायक दीपक मंगला व पवन अग्रवाल।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 26 नवंबर। धर्म पब्लिक स्कूल पलवल की छात्रा रही भावना अग्रवाल ने संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) इंजीनियरिंग की परीक्षा में परचम लहराते हुए समूचे भारत वर्ष में 23वी रैंकिंग हासिल कर पलवल जिला का नाम देश स्तर पर रोशन किया है। भावना की इस बडी सफलता पर आज समूचे जिला में हर्ष की लहर दौड गई वहीं पलवल के विधायक दीपक मंगला भी भावना अग्रवाल के निवास पर पहुंचे और फूलों के बुक्के देकर व शॉल उढ़ाकर तथा मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। उनके साथ धर्म पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन अग्रवाल भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
पलवल का बढाया गौरव: दीपक मंगला
इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सामान्य परिवार में जन्मी भावना अग्रवाल अपने कडे और कठिन परिश्रम से साबित कर दिया है कि अगर पढ़ाई की भावना हो तो प्रशासनिक सेवा में अग्रदूत बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे उच्च शिक्षा यूपीएससी जैसी परीक्षा में देश स्तर पर 23 वां रैंक हालिक करना पलवल जिले के लोगों के लिए गर्व के पल हैं। उन्होंने भावना के पिता नरेश गर्ग का भी स्वागत करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सार्थकता सिद्ध करते हुए नारी शिक्षा के लिए सुनहरी अध्याय में मील का पत्थर हासिल किया है, जो बेटियों को ज्यादा मेहनत के साथ उच्च परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
स्कूली समय से ही होशियार थी भावना: पवन अग्रवाल
वहीं धर्म पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने कहा कि भावना ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई उनके स्कूल से ही की है। वह बचपन से ही होशियर रहीं हैं। उसने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं भावन अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक व कडे परिश्रम को दिया है। उन्होंने लडकियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना व अपना लक्ष्य बनाकर लक्ष्य को प्राप्ती करने के लिए कडी मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है।