
फोटो- पलवल में 42 गरीब छात्राओं को साईकिल वितरित करते विधायक दीपक मंगला, डॉ. हरेन्द्र राणा, डॉ. अंजली जैन, वीरेन्द्र मेहता व अन्य।
महिला सशक्तिकरण के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी ने पलवल में भी बढाए हाथ
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 2 दिसंबर। पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बडा पुण्य का कार्य है। रोटरी क्लब भी महिला सशक्तिकरण के लिए पुनीत कार्य कर रहा है। जरूरतमंद लडकियों को लाईकिल बांटना भी महिला सशक्तिकरण का ही प्रारूप है। हम सबको इसमें बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। विधायक मंगला शनिवार को पलवल में रोटरी फरीदाबाद एनआईटी के संयोजन में आयोजित साईकिल वितरण समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता व डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉ. अंजलि जैन ने की जबकि संचालन भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया वहीं इस अवसर पर लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण ग्रोवर, पूर्व पार्षद मोहित गोयल, भाजपा नेता श्रीमती रीना अग्रवाल, पारुल जैन, सचिन जैन, हरीश तहसीलदार, डॉ. शिव कुमार गुप्ता, आजाद पाठक व बांके पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 42 गरीब छात्राओं को साईकिल बांटी।
हमारी बेटियां किसी से कम नहीं: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आज हमारी बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। वह जहां शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहीं हैं वहीं खेलों में भी अपनी मजूबत प्रतिभा का का प्रदर्शन कर जिले का नाम देश स्तर पर रोशन कर रही हैं। उन्होंने लडकियों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना लक्ष्य तय कर एक जुनून बनाकर लक्ष्य प्राप्ती के लिए जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने गरीब लडकियों के लिए साईकिल भेंट करने के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सही मायनों में लडकियों को जीवन में उन्नति के पंख लगा दिए हैं।
डॉ. अंजली जैन ने जताया सभी का आभार
वहीं डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉ. अंजलि जैन ने अपने संबोधन में बताया कि उनका क्लब पलवल जिले के 10 गावों को गोद ले रहा है जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व सबको रोटरी के कार्यों के बारे में जानकारी भी दी।
पलवल के एक चौक व एक सडक को सुदंंर व भव्य बनाएगा रोटरी रोटरी फरीदाबाद एनआईटी
वहीं रोटरी फरीदाबाद एनआईटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता ने अपने संबोधन में पलवल शहर की एक मुख्य सडक व एक चौक को भव्य व सुदंर बनाने का आश्वासन भी दिया।

फोटो- पलवल में गरीब छात्राओं को साईकिल वितरण समारोह को संबोधित करते विधायक दीपक मंगला।
