
फोटो-पावर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता संगीता नागर को शॉल पहनाकर सम्मानित करते विधायक दीपक मंगला।
बंगलूरू में आयोजित पावर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पलवल की संगीता ने जीता है स्वर्ण पदक
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 29 नवंबर। पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सरकार हरियाणा में खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में जहां गांव स्तर पर भी खेल स्टेडियम और खेल नर्सरी बनाए जा रहे हैं वहीं ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाडियों को करोडों रूपये की राशी व नौकरी देकर खिलाडियों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिला सशक्तिकरण को भी बल मिल रहा है और आज हमारी बेटियां भी खेलों में पदक लाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहीं हैं। विधायक मंगला बुधवार को पलवल के कैलाश नगर में महिला खिलाडी संगीता नागर के सम्मान में आयोजित समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। संगीता नागर बंगलूरू में आयोजित पावर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपरांत आज पलवल लौंटी है। इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने पलवल की इस बेटी की बडी उपलब्धि पर उसे पूरे क्षेत्र की ओर से शॉल उठाकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे जबकि संचालन ज्योति खंडेलवाल ने किया।
शिक्षा व खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही बेटियां: दीपक मंगला
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आज मारी बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। वह जहां शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहीं हैं वहीं खेलों में भी अपनी मजूबत प्रतिभा का का प्रदर्शन कर जिले का नाम देश स्तर पर रोशन कर रही हैं। उन्होंने वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने संगीता नागर को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और परिजनों को भी इस बडी भी पलवल के लिए एक बडी उपलब्धि है। इसके लिए परिवारजनों को शुभकामनाएं दी क्योंकि बेटी की सफलता में माता-पिता का भी बडा योगदान होता है। उन्होंने इस मौके पर उपहिस्थत खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में हार भी जीत का लक्ष्य छोडकर जाती है। इसलिए खिलाडी अपना लक्ष्य तय कर पूरी मेहनत करें।