अंतर्राष्ट्रीय

कैंसर बचाव जागरूकता अभियान सराहनीय कदम: दीपक मंगला

कैंसर जागरूकता कार रैली में 100 से अधिक गाडियों ने लिया भाग

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,2 फरवरी। कैंसर जैसी भयावह बीमारी से बचाव को लेकर पलवल के नेताजी सुभाष चंद बोस स्टेडियम में एक जागरूक्ता सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब पलवल संस्कार, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब दिल्ली साऊथ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जहां एक बडी सभा का आयोजन कर लोगों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया गया वहीं इस मौके पर एक बडी कार रैली भी निकाली गई जिसमें कैंसर को भगाएंगे, घर-घर यह अभियान चलाएंगे स्लोगन को लेकर 100 से अधिक गाडिय़ों ने हिस्सा लिया। दिल्ली से चलकर फरीदाबाद अमृता हॉस्पिटल होते हुए पलवल पहुंची इस कार रैली का जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनैतिक सचिव रहे दीपक मंगला बतौर मुख्यअतिथि मौजूद थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पलवल जिले की डीपीओ उपमा अरोड़ा मौजूद रहीं। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की चार्टर प्रधान डॉ. अंजलि जैन ने की जबकि संचालन क्लब सचिव मोहित गोयल व क्लब के संस्थापक सचिन जैन ने किया। वहीं इस मौके पर हरियाणा रैडक्रास सोसायटी की पूर्व मानद महासचिव एवं भिडूकी की सरपंच श्रीमति शशि बाला तेवतिया, भाजपा किसान मोर्चा गुडग़ांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती अनीता भारद्वाज, भाजपा नेत्री एडवोकेट भावना महलवाल, रोहित गुप्ता, राजीव गोयल, रचित सिंगला, समीर खन्ना, चिराग गुप्ता व जिले के 15 गावों के सरपंच भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
किसने किया कार रैली का नेतृत्व
कार रैली का नेतृत्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी डेजिग्नेट डॉक्टर पुष्पा सेठी, रो. डिस्ट्रिक्ट चेयर कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस प्रोजेक्ट वंदना भल्ला, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट के प्रधान उदय मेहता व रोटी क्लब दिल्ली साउथ के प्रधान सरप्रीत सिंह, इवेंट चेयर विवेक सूद, अरुण आहूजा जसपाल सिंह कर रहे थे।
कैंसर के बारे में जागरूकता और ज्ञान बढ़ाना महत्वपूर्ण: दीपक मंगला
समारोह के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि समाजसेवा से बडा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कैंसर एक भयावह और जानलेवा बीमारी है। ऐसी भयानक बीमारी के लिए लोगों को जागरूक करने और उसके बचाव के लिए वेकसीन फ्री में मुहैया कराने से बडा कोई पुण्य हो नहीं सकता। उन्होंने फरीदाबाद और दिल्ली से आए सभी रोटेरियन साथियों का धन्यवाद करते हुए आश्वास्त किया कि कैंसर जैसी बीमारी से लडऩे के लिए पलवल हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा है कहीं भी किसी भी तरह की मदद के लिए वह हमेशा सदैव आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों में कैंसर के बारे में जागरूकता और ज्ञान बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि ऐसे प्रयासों से कैंसर का शीघ्र पता लगाने में मदद मिलेगी, जो कैंसर के प्रबंधन और उपचार के लिए महत्वपूर्ण है, तथा जीवनशैली में आवश्यक बदलाव लाकर इसकी रोकथाम भी संभव होगी।
200 महिलाओं को वितरित की हाइजीन किट
कार्यक्रम में रोटरी क्लब पलवल संस्कार, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब दिल्ली साऊथ के संयुक्त तत्वाधान में पलवल के विभिन्न हिस्सों से आई 200 से अधिक महिलाओं को हाइजीन किट भी वितरित की गई वहीं इस कार्यक्रम में जिले के 18 गांव के सरपंचों को 2-2 एलईडी लाइट वितरित की गई जिससे कि गावों की गलियों में भी उजाला हो सके।
कैंसर के प्रति सचेत रहें लोग: डॉ. अंजलि जैन
वहीं इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक क्लब की चार्टर प्रधान डॉ. अंजलि जैन ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते कैंसर के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैंसर बचाव जागरूकता अभियान का मकसद, कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करना और कैंसर से बचने के उपायों के बारे में बताना है। इस अभियान के जरिए, कैंसर के लक्षणों और संकेतों के बारे में जानकारी दी जाती है साथ ही कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए स्क्रीनिंग कराने के महत्व के बारे में भी बताया जाता है।
डॉ. अंजलि जैन ने कहा कि कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, हर साल लाखों नए मामले और मौतें होती हैं। यह सिर्फ निदान किए गए व्यक्तियों को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि यह परिवारों, समुदायों और पूरे राष्ट्र को प्रभावित करता है। इसलिए हम सबको इससे जागरूक होना होगा।


फोटो-पलवल के सुभाषचंद बोस स्टेडियम में आयोजित कैंसर बचाव जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक दीपक मंगला, शशि बाला तेवतिया, वीरेन्द्र शर्मा व डॉ. अंजलि जैन, अनिता भारद्वाज व रीना अग्रवाल।

फोटो-पलवल के सुभाषचंद बोस स्टेडियम में आयोजित कैंसर बचाव जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक दीपक मंगला, शशि बाला तेवतिया, वीरेन्द्र शर्मा व डॉ. अंजलि जैन, अनिता भारद्वाज व रीना अग्रवाल।
फोटो-पलवल के सुभाषचंद बोस स्टेडियम में आयोजित कैंसर बचाव जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा नेता वीरेन्द्र शर्मा।

फोटो-पलवल के सुभाषचंद बोस स्टेडियम में आयोजित कैंसर बचाव जागरूकता कार्यक्रम में सरपंचों को लाईट विरित करते पूर्व विधायक दीपक मंगला, शशि बाला तेवतिया, वीरेन्द्र शर्मा व डॉ. अंजलि जैन, सचिन जैन व अन्य।

फोटो-पलवल के सुभाषचंद बोस स्टेडियम में आयोजित कैंसर बचाव जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं दोनोंं हाथ उठाकर अपना समर्थन व्यक्त करतीं हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button