अंतर्राष्ट्रीय

समाजिक व पारिवारिक संस्कारों को बढ़ावा देते हैं सामाजिक कार्यक्रम: विपुल गोयल/राजेश नागर

स्व. पीआर धमीजा की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 फरवरी । हरियाणा के शहरी निकाय विकास मंत्री विपुल गोयल कहा कि जो लोग अपने बुजुर्गों की सेवा करते हैं, उन परिवारों के लिए बड़े बुज़ुर्ग साक्षात ईश्वर का रूप होते हैं। सेक्टर 16 के सामुदायिक भवन में स्व. पीआर धमीजा की पुण्य तिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आए श्री गोयल ने कहा कि उन्हें पिछले करीब 40 वर्षों से श्री धमीजा का आशीर्वाद मिलता रहा, बेहद पराक्रमी व्यक्ति थे। उनका परिवार उनकी याद में हर साल चिकित्सा शिविर लगाना केवल उन्हें याद करता है बल्कि उन्हें अमर बनाए हुए है।
लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए योगदान दे रहा धमीजा परिवार
प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इस शिविर में पहुंच कर शिविर के आयोजक परिवार व एकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाजिक व पारिवारिक संस्कारों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात है कि धमीजा परिवार हर साल चिकित्सा शिविर लगवा बड़े बुजुर्गों व लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए योगदान दे रहा है। इस जांच कैंप बड़ी संख्या में लोगों का आना इस बात का परिचायक है कि शिविर में कोई न कोई विशेषता है और धमीजा परिवार लगन से इसे आयोजित करता है। मंत्री श्री नागर ने श्री धमीजा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और परिवार व सेक्टर-16 के सीनियर सिटीजंस वेलफेयर सोसाइटी को इसके लिए बधाई दी।
100 से अधिक लोगों नेकराई स्वास्थ्य जांच
इस जांच शिविर में 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। एकॉर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में फाइब्रोस्केन (लीवर टैस्ट ) तथा बीएमडी टैस्ट यानि हड्डियों की जांच, जिसमे हड्डियों कि कमज़ोरी का पता चलता है, जैसे महंगे टेस्ट फ्री में किए गए। इसके अलावा ईसीजी, बीपी व ब्लड शुगर जैसे अनेक टेस्ट भी मुफ्त किए गए तथा एकॉर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त सलाह दी।
ये गणमाण्य लोग भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर सुश्री सुमन बाला, पूर्व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित गौड़, जाने माने उद्योगपति आरएस गांधी, आर के चिलाना, कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े लखन सिंगला, सतवीर डागर, सत्यजीत बेदी, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी रमेश पाल, भाजपा नेता अनिल प्रताप सिंह व राजन मुतरेजा , पवन खन्ना, जुगल किशोर, अरुण शर्मा सहित कई जानी हस्तियों ने स्वर्गीय पी आर धमीजा को पुष्पांजलि अर्पित की तथा आयोजन के लिए उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस माध्यम से उन्हें आज भी समाज में जीवित रखा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button