
फोटो- यशवीर डागर, चेयरमैन।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 7 मई। रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज पलवल में आने वाली 10 मई को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में देश की 60 बडी नामी कंपनिंया भाग लेकर बेरोजगार युवाओं को कॉलेज केंपस में ही नियुक्ति पत्र सोंपेंगी। उक्त जानकारी बुधवार को कॉलेज परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने दी। उनके साथ डायरेक्टर श्याम सुंदर कौशिक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान व हैड आफ डिपार्टमेंट्स भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
रोजगार मेले का रजिस्ट्रेशन होगा निशुल्क, कोई भी युवा कर सकता है आवेदन
इस बडे रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान ने बताया कि मेले का मुख्य मकसद यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। इस रोजगार मेले के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गई है तथा कोई भी विद्यार्थी कहीं से भी आकर निशुल्क रोजगार मेला में भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए देश की लगभग 60 नामी कंपनियों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है, कॉलेज परिसर में आकर छात्रों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इंटरव्यू लेकर चयनित छात्र-छात्राओं को मौके पर ही ज्वाईनिंग लैटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 1500 बच्चे रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और 3000 बच्चों के इस मेले में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में बी-टेक, एम-टेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा आईटीआई और दूसरे कोर्सो से जुडे बच्चे भाग ले सकते हैं।
कॉलेज चेयरमैन यशवीर डागर का सपना- ग्रामीण आंचल से जुडे छात्रों को भी मिले अत्याधुनिक स्तर की उच्च शिक्षा व कॉलेज से ही मिले रोजगार
सुश्री पायल मदान ने कहा कि कॉलेज चेयरमैन यशवीर डागर का सपना है कि ग्रामीण आंचल से जुडे छात्रों को भी अत्याधुनिक स्तर की शिक्षा प्रदान कर उन्हें कॉलेज से ही रोजगार प्रदान हो सके। उसी को आधार बना यह मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है जिससे की ग्रामीण प्रतिभाएं भी निकल कर सामने आ सकें और यहां के बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज से ही रोजगार मिल सके। उन्होंने बेरोजलगार युवाओं से इस रोजगार मेले में भाग लेने की अपील की है।

फोटो- पलवल के रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करतीं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान व अन्य।