
फोटो-पलवल में शहीद दिनेश शर्मा को खिराज-ए-अकीदत पेश करते जाकिर हुसैन।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 9 मई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने आज पलवल के गांव नंगला मोहम्दपुर गुलावद में पहुंच शहीद दिनेश शर्मा को उनकी शहादत को सलाम करते हुए उन्हें खऱिाज-ए-अकीदत पेश की। उन्होंने शहीद के परिजनो से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए विश्वास दिलाया कि सरकार दुख: की इस घड़ी में मजबूती के साथ शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।
शहीद दिनेश ने डटकर किया पाकिस्तानी गोलियों को सामना: जाकिर हुसैन
भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक नेता एवं पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि पलवल जिले के गांव नंगला मोहम्दपुर गुलावद निवासी वीर लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा ने पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।उन्होंने कहा कि वे सलाम करते हैं उनके माता पिता को जिन्होंने ऐसे वीर शहीद को जन्म दिया। उनकी वीरता और शहादत के लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।
समूचा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खडा है: जाकिर हुसैन
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जाकिर हुसैन ने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत का बदला लेते हुए ठोस कदम उठाया है, जिस पर आज देश की 140 करोड़ जनता उनके साथ एकजुट है पाकिस्तान द्वारा की गई कायराना हरकत और हिमाकत का बदला लेने के लिए हमारे देश की फौज लगातार अडिग है। वे देश के उन सभी सभी वीर जवानों को भी खिराज-ए-अकीदत पेश करते हैं जो इस जंग में शहीद हो गए हैं।