शहीद दिनेश के बलिदान और राष्ट्रप्रेम को कभी नहीं भूलेगी देश की जनता: दीपक मंगला
पूर्व विधायक एवं भाजपा हरियाणा के वरिष्ठ नेता ने शहीद के निवास पहुंच शहीद को अर्पित की श्रद्वांजलि
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 16 मई। भाजपा हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आप्रेशन सिंदूर के दौरान पिछले दिनों पाकिस्तान सेना द्वारा किए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी शहीद दिनेश कुमार के निवास पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता पिता दयाचंद, मां श्रीमती मीरा व धर्मपत्नी सीमा के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एक जवान बेटे का शहीद होना काफी दुखद है। ऐसी कोई भी घटना, किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार और केन्द्र व प्रदेश की सरकार व हम सभी आपके साथ हैं।
हरियाणा की वीर भूमि जय जवान-जय किसान की भूमि: दीपक मंगला
पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कहा है कि हरियाणा की वीर भूमि जय जवान-जय किसान की भूमि है, तथा जब भी देश पर कोई संकट आया है तो हरियाणा का नौजवान कभी पीछे नहीं हटा। उसी का उदाहरण है की जब आंतकवाद के खिलाफ ऑप्ररेशन सिंदूर चला तो सबसे पहले हरियाणा पलवल जिला के लाडले दिनेश कुमार शर्मा ने सबसे पहले शहादत दी जो आने वाली पीढियों को प्रेरणा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार ने देश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुए हमले का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा कर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिस पर हम सभी भारतवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढियां शहीद दिनेश कुमार के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेगी और युग-युगांतर तक शहीद दिनेश शर्मा के बलिदान को याद किया जाता रहेगा।
शहीद दिनेश कुमार के बलिदान का सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव रहेगा ऋणी: दीपक मंगला
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दीपक मंगला ने शहीद के पिता दयाचंद को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद दिनेश कुमार के बलिदान का सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा और उसका यह बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को राष्ट्रीय हित सर्वोपरि की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने शहीद दिनेश शर्मा की शहादत को सैल्यूट करते हुए कहा कि शहीद किसी एक परिवार व जाति धर्म का नहीं होता बल्कि वह देश का बेटा होता है, इसलिए आज समूचा देश दिनेश शर्मा की शहादत को सैल्यूट कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत से ही आज हमारा देश आजाद हुआ है और हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक मदद के साथ-साथ हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, जिसकी घेषणा स्वयं मुख्यमंत्री नायब सैनी शहीद के गांव में आकर कर चुके हैं।