
फोटो-पलवल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री करण्र दलाल व कांग्रेस में शामिल हुई प्रेरणा कालडा।
प्रेरणा कालडा समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री करण दलाल में आस्था व्यक्त कर कांग्रेस में हुई शामिल
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 21 सितंबर। हरियाणा में सत्तारूढ जननायक जनता पार्टी की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी प्रेरणा कालडा ने पलवल जिला में जजपा को करारा झटका देते हुए अपने समर्थकों सहित जजपा को अलविदा कह कांग्रेस का पटका पहना लिया। उन्होंने पूर्व केबिनेट मंत्री करण दलाल में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। पलवल स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री करण दलाल ने सभी को कांग्रेसी पटका पहनाकर उन्हें विधिवत् पार्टी में शामिल कराते हुए पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। जजपा से बागी होकर पूर्व महिला जिलाध्यक्ष प्रेरणा कालरा के साथ कांग्रेसी होने वाले सभी नेताओं में किरण सहरावत, नीलम, चंदा, जितेंद्र डागर, सुखीराम व दिनेश आदि मुख्यरूप से शामिल थे।
झूठ की राजनीति करती है जजपा: प्रेरणा कालडा
इस मौके पर प्रेरणा कालडा ने कहा कि जजपा झूठ की राजनीति करती हंै। लोगों के हितों और कामों से इनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मान सम्मान नहीं है। इन्हें बस आम जनमानस को झूठी स्कीम के नाम पर उलझाए रखना है। इसलिए उन्होंने जजपा को त्याग दिया है।
जजपा-भाजपा के झूठ व जुम्लों का घडा पूरी तरह से भर चुका है-करण दलाल
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री करण दलाल ने कहा कि भाजपा व जजपा के झूठ व जुम्लों का घडा पूरी तरह से भर चुका है। गठबंधन सरकार को भ्रष्टाचार के आखंड में डूबने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा की जनता अब कांग्रेस की ओर आशाभरी निगाहों से देख रही है कि कब चुनाव हों। क्योंकि भाजपा व जजपा के शासन में सिर्फ झूठ, लूट, मंहगाई और बेरोजगारी की सौगात ही जनता को मिल रही हैं। ऐसे में उनके समक्ष केवल कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सही मायनों में हर वर्ग व 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों के बीच जाएं तथा भाजपा-जजपा की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलें तथा कांग्रेस की नीतियां बताएं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडा जा सके। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित एसके शर्मा व राजेश्वर गर्ग भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
