
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 21 फरवरी। जिले के 6 स्टार गांव जनाचौली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा की जिला मंत्री एवं जनाचौली-आलूका की निवर्तमान सरपंच श्रीमती गीता सौरोत की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में गांव के सैकडों की संख्या में महिला एवं पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। पॉर्क हस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टरों ने जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की वहीं उन्हें आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में समझाया। उन्होंने रोगियों को निशुल्क एम्बूलेंस सुविधा देने का भी आश्वासन दिया।
नियमित योग से भी मनुष्य स्वस्थ्य रह सकता है: गीता सौरोत
भाजपा की जिला मंत्री एवं जनाचौली-आलूका की निवर्तमान व योग में नेशनल गोल्डमैडलिस्ट सरपंच श्रीमती गीता सौरोत ने लोगों को संबोधित करते हुए लेगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक स्वास्थ्य व्यक्ति ही अपना, अपने परिवार व देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने आज के भागम-भाग दौर मेंं लोगों को योग के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने करो योग-रहो निरोग का संदेश देते हुए कहा कि नियमित योग से मनुष्य स्वस्थ्य रह सकता है।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
कार्यक्रम में नंबरदार टेकचंद सौरोत, नरेश सौरोत, चरण सिंह, ज्ञान,बिरजू व दिनेश आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।


फोटो-पलवल जिले के 6-स्टार गांव जनाचौली में भाजपा की जिला मंत्री एवं निवर्तमान सरपंच श्रीमती गीता सौरोत के संयोजन में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते महिलाएं ।

फोटो-पलवल जिले के 6-स्टार गांव जनाचौली में भाजपा की जिला मंत्री एवं निवर्तमान सरपंच श्रीमती गीता सौरोत के संयोजन में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते महिलाएं ।

