देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 25 सितंबर। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी की सदस्य व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पृथला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को शुरू किया गया वृक्षारोपण अभियान आज लगातार दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर के नेतृत्व में इस अभियान के तहत उन्होंने अपने साथियों सहित सह-परिवार वृक्षारोपण किया जिसके तहत काफी संख्या में छायादार एवं फलदार पेड लगाए गए, वहीं गरीबों में फल बांटकर कुमारी शैलजा की लंबी उम्र की कामना भी की गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
सदां गरीब-शोषितों के कल्याण के लिए सर्मपित रहा है कुमारी शैलजा का समस्त जीवन: राकेश तंवर
इस मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी की सदस्य एवं हरियाणा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा सही मायनों में हरियाणा सहित देश की जननेता हैं तथा उनका समस्त जीवन जन सेवा को सर्मपित रहा है। उन्होंने हमेशा से गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं की आवाज को सडक़ से लेकर संसद तक बुलंद करने का काम किया है। उनकी दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज हरियाणा में सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश की जनता सडकों पर है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा जी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ व्यक्तित्व की धनी हैं और उन्होंने हमेशा राजनीति को गरीबों के लिए समाजसेवा के रूप में इस्तेमाल कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है जिसका हरियाणा सहित समस्त देश कायल है।
कुमारी शैलजा के जन्मदिवस पर पौधारोपण सही मायनों में लोगों की सबसे बडी सेवा: राकेश तंवर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर पृथला ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के जन्मदिवस को वह एक सेवा दिवस के रूप में मना रहे है इसलिए वृक्षारोपण ही सही मायनों में लोगों की सबसे बडी सेवा है। उन्होंने कहा कि बधाई देने के और भी तरीके हैं, लेकिन उन्होंने बहनजी से सीखा है कि कुछ ऐसा करो जो हमारे बाद भी लोगों का हित करे, इसलिए पेड लगायें, क्योंकि आज पूरी दुनियां ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है, कहीं विनाशकारी बाढ़ आ जाती है तो कहीं सूखा पड रहा है, ये सब ग्रीनहाउस गैस के प्रभाव से हो रहा है, इस समस्या से लडने का सबसे प्रभावशाली और कारगर तरीका है वृक्षारोपण। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण प्रकृति के प्रति प्रेम और नागरिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है, साथ ही बच्चों को भी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण का संतुलन बिगडता जा रहा उसकी रक्षा के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।